वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिंजो आबे को जापान के इतिहास का ‘महानतम’ प्रधानमंत्री बताकर उनकी प्रशंसा की. दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीन के बाद ट्रंप ने यह बात कही.
आबे (65) ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह खराब सेहत की वजह से पद छोड़ने का मन बना रहे हैं. वह लंबे वक्त से अल्सरेटिव कोलाइटिस (आंत में सूजन से जुड़ी बीमारी) से जूझ रहे हैं. वह जापान में सबसे लंबे वक्त तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार रात आबे से फोन पर बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने लंबी बातचीत कर पिछले चार वर्षों के कार्यों पर चर्चा की.
व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा, ‘दोनों नेताओं ने माना कि उनके संबंध असाधारण हैं, राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री आबे को जापान के इतिहास का महानतम प्रधानमंत्री बताया.’
आबे के इस्तीफे की घोषणा के बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई यह पहली बातचीत थी.
डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत और ट्वीट के बाद पीएम शिंजो आबे ने डोनाल्ड ट्रंप को भी थैंक्यू कहा. उन्होंने लिखा, ‘ डोनाल्ड ऐसे शब्दों से सम्मानित करने के लिए आपका शुक्रिया.’ इस दौरान शिंजो आबे ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई अपनी मुलाकातों को भी याद किया. शिंजो ने आगे लिखा,’ आपने मेरी पहली मुलाकात चार साल पहले न्यू यॉर्क में ट्रंप टावर में हुई थी. इस दौरान कई द्विपक्षीय मीटिंग और फोन कॉल्स के जरिए हमारे रिश्ते और गहरे हुए हैं और विश्वास कायम हुआ है.’
Donald, thank you for honoring me with your kind words. Since I first met you at Trump Tower in New York four years ago, we have developed a deep relationship of trust and had so many bilateral meetings and phone calls. https://t.co/3qguCfOWYr
— 安倍晋三 (@AbeShinzo) August 31, 2020
यह भी पढ़ें: ‘अलसेरेटिव कोलाइटिस’ से पीड़ित हैं जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, देना चाहते हैं पद से इस्तीफा
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री आबे ने शानदार काम किया है और कहा कि अमेरिका और जापान के बीच रिश्ते आज पहले से कहीं बेहतर हैं.’
‘भविष्य में होगी आबे की बड़ी भूमिका’
इसने कहा, ‘भले ही प्रधानमंत्री आबे जल्द ही अपना पद छोड़ने वाले हैं लेकिन राष्ट्रपति का मानना है कि वह निश्चित ही जापान के भविष्य में बड़ी भूमिका निभाते रहेंगे.’
व्हाइट हाउस ने साथ ही बताया कि दोनों नेताओं ने उनके बेहतरीन रिश्तों को आने वाले वर्षों में भी जारी रखने की इच्छा जताई.
आबे के तब तक पद पर बने रहने की उम्मीद है जबतक कि पार्टी का नया नेता चुन नहीं लिया जाता और संसद द्वारा औपराचिक रूप से उसके निर्वाचन को मंजूरी नहीं मिल जाती. उनका कार्यकाल सितंबर 2021 में समाप्त होना है.
विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शनिवार को कहा था कि उनका देश जापान-अमेरिका के संबंधों को मजबूत बनाने में आबे के योगदान की बहुत कद्र करता है.
पीएम मोदी को आबे ने कहा ‘शुक्रिया’
सिर्फ ट्रंप ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिंजो आबे के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने ट्वीट कर शिंजो आबे के स्वास्थ्य को लेकर दुख जताया था साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की थी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘पिछले कुछ वर्षों में आपके नेतृत्व और आपकी निजी कमिटमेंट की वजह से भारत और जापान के रिश्ते पहले से गहरे और मजबूत हुए हैं.’
I am deeply touched by your warm words, Prime Minister @narendramodi. I wish you all the best and hope our Partnership will be further enhanced. https://t.co/h4CHcZcCwj
— 安倍晋三 (@AbeShinzo) August 31, 2020
पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद शिंजो आबे ने शुक्रिया कहा है. आबे ने ट्वीट कर कहा है,’ ‘मैं आपके जोशीले शब्दों से बहुत प्रभावित हूं.’ आबे ने ट्वीट में यह भी लिखा कि उन्हें उम्मीद और आशा है कि भारत और जापान की पार्टनरशिप आगे और बढ़ेगी.’