नई दिल्ली: अमेरिकी सीनेट ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी कैपिटल में हिंसा को लेकर भीड़ को उकसाने के आरोप में चलाए जा रहे महाभियोग के मुकदमे से बरी कर दिया. 7 रिपब्लिकन ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट के लिए डेमोक्रेट्स का साथ दिया. रायटर ने ये खबर दी है.
रायटर की खबर के मुताबिक अमेरिकी सीनेट में महाभियोग को लेकर 57 वोट पक्ष में जबकि 43 वोट इसके खिलाफ पड़े. उन पर आरोप था कि 6 जनवरी को उन्होंने अमेरिकी कैपिटल में दंगा भड़काया था. 50 में 7 रिपब्लिकन सीनेटर्स ने ट्रंप को सजा के पक्ष में डेमोक्रेट्स के साथ आए.
US Senate voted 57-43 to acquit former President Donald Trump on a charge of inciting the Jan 6 riot at the US Capitol. Seven of 50 Senate Republicans joined the chamber's Democrats in favouring conviction: Reuters
— ANI (@ANI) February 13, 2021
डोनाल्ड ट्रंप ने महाभियोग मुकदमे से बरी होने के बाद कहा कि हमारे देश के इतिहास में यह अभी तक का विच हंट (शिकार) बनाने का दूसरा सबसे बड़ा चरण था. कोई भी राष्ट्रपति कभी भी इस तरह से नहीं गुजरा.