scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमविदेशमहाभियोग के मुकदमे से बरी हुए ट्रंप, 7 रिपब्लिकन ने वोटिंग में डेमोक्रेट्स का साथ दिया

महाभियोग के मुकदमे से बरी हुए ट्रंप, 7 रिपब्लिकन ने वोटिंग में डेमोक्रेट्स का साथ दिया

रायटर की खबर के मुताबिक महाभियोग के पक्ष 57 वोट जबकि 43 वोट इसके खिलाफ पड़े. उन पर आरोप था कि 6 जनवरी को उन्होंने अमेरिका कैपिटल में दंगा भड़काया था.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी सीनेट ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी कैपिटल में हिंसा को लेकर भीड़ को उकसाने के आरोप में चलाए जा रहे महाभियोग के मुकदमे से बरी कर दिया. 7 रिपब्लिकन ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट के लिए डेमोक्रेट्स का साथ दिया. रायटर ने ये खबर दी है.

रायटर की खबर के मुताबिक अमेरिकी सीनेट में महाभियोग को लेकर 57 वोट पक्ष में जबकि 43 वोट इसके खिलाफ पड़े. उन पर आरोप था कि 6 जनवरी को उन्होंने अमेरिकी कैपिटल में दंगा भड़काया था. 50 में 7 रिपब्लिकन सीनेटर्स ने ट्रंप को सजा के पक्ष में डेमोक्रेट्स के साथ आए.

डोनाल्ड ट्रंप ने महाभियोग मुकदमे से बरी होने के बाद कहा कि हमारे देश के इतिहास में यह अभी तक का विच हंट (शिकार) बनाने का दूसरा सबसे बड़ा चरण था. कोई भी राष्ट्रपति कभी भी इस तरह से नहीं गुजरा.

 

share & View comments