scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेशअफगानिस्तान से जल्दबाजी में सैनिकों की वापसी नहीं होगी: अमेरिकी रक्षा सचिव

अफगानिस्तान से जल्दबाजी में सैनिकों की वापसी नहीं होगी: अमेरिकी रक्षा सचिव

अमेरिका और तालिबान फरवरी 2020 में एक समझौते पर पहुंचे थे, जिसके तहत तालिबान और अफगान सरकार के बीच शांति सुलह, स्थायी संघर्ष विराम और आगामी दिनों में सभी विदेशी सैनिकों की वापसी होनी है.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों को जल्दबाजी में नहीं बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि युद्ध से तबाह देश में हिंसा की घटनाएं कम होनी चाहिए तथा अफगान नेतृत्व वाली वार्ता में और प्रगति की जरूरत है.

अमेरिका और तालिबान फरवरी 2020 में एक समझौते पर पहुंचे थे, जिसके तहत तालिबान और अफगान सरकार के बीच शांति सुलह, स्थायी संघर्ष विराम और आगामी दिनों में सभी विदेशी सैनिकों की वापसी होनी है. अफगानिस्तान में वर्तमान में करीब 2500 अमेरिकी सैनिक हैं.

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय में संवाददाता सम्मेलन में ऑस्टिन ने शुक्रवार को कहा, ‘मैंने अपने सहयोगियों को बताया है अमेरिका हड़बड़ी में या अव्यवस्थित तौर पर अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी नहीं करेगा और ना ही गठबंधन की प्रतिष्ठा पर आंच आने देगा. फिलहाल सैनिकों की वापसी को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.’

नाटो (नार्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन) के रक्षा मंत्रियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जो बाइडन प्रशासन अफगानिस्तान में युद्ध के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है. देश को आतंकी संगठनों का पनाहगाह बनने से भी रोकना है और यह सुनिश्चित करना होगा कि लंबे समय से चल रहे संघर्ष का टिकाऊ समाधान निकले.

उन्होंने कहा कि फिलहाल वहां हिंसा की बहुत ज्यादा घटनाएं हो रही हैं और अफगान नेतृत्व वाली वार्ता में प्रगति की जरूरत है.

रक्षा सचिव ने कहा, ‘इसलिए मैं सभी पक्षों से शांति का रास्ता अपनाने का आग्रह करता हूं. हिंसा की घटनाओं में कमी आनी चाहिए.’


यह भी पढ़ें: दुनिया की मौजूदा जटिलताओं से पार पाने में सक्षम है भारत-रूस संबंध: विदेश सचिव श्रृंगला


 

share & View comments