(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 20 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री तीनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को काबुल में त्रिपक्षीय बैठक कर रहे हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार के अफगानिस्तान पहुंचने पर अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री मोहम्मद नईम ने उनकी अगवानी की।
पाकिस्तान विदेश कार्यालय के अनुसार, त्रिपक्षीय बैठक में ‘‘पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान के बीच सहयोग बढ़ाने, विशेष रूप से व्यापार, क्षेत्रीय संपर्क और आतंकवाद-रोधी उपायों को मजबूत करने’’ पर चर्चा की जाएगी।
डार द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा करने के लिए अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री के साथ भी बैठक करेंगे।
वार्ता का पिछला दौर मई में बीजिंग में हुआ था, जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने संबंधों को राजदूत स्तर पर बढ़ाने पर सहमत हुए थे।
पिछली बैठक में, तीनों देशों के विदेश मंत्रियों ने त्रिपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का विस्तार अफगानिस्तान तक करने पर सहमति जताई थी।
भारत सीपीईसी की कड़ी आलोचना करता रहा है, क्योंकि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से होकर गुजरता है। नयी दिल्ली चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल का भी विरोध कर रही है, क्योंकि इस परियोजना में सीपीईसी शामिल है।
सूत्रों ने बताया कि बुधवार की बैठक में सुरक्षा स्थिति, विशेषकर अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी पर भी चर्चा होगी।
भाषा शफीक पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.