scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान में हुए ट्रेन हादसे की वजह फिश प्लेट न होना, पटरी क्षतिग्रस्त होना : शुरुआती जांच रिपोर्ट

पाकिस्तान में हुए ट्रेन हादसे की वजह फिश प्लेट न होना, पटरी क्षतिग्रस्त होना : शुरुआती जांच रिपोर्ट

Text Size:

कराची (पाकिस्तान), आठ अगस्त (भाषा) पाकिस्तान में फिश प्लेट (रेल की पटरियों के दो छोर को जोड़ने वाला उपकरण) न होने और एक क्षतिग्रस्त पटरी की वजह से एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गयी थी जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गयी।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुई इस ट्रेन दुर्घटना की जांच की प्रांरभिक रिपोर्ट आ गयी है।

कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस रविवार को नवाबशाह जिले में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गयी थी।

‘डॉन’ अखबार ने मंगलवार को प्रांरभिक जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि फिश प्लेट न होने और रेल की पटरी के क्षतिग्रस्त होने के कारण हजारा एक्सप्रेस पटरी से उतरी।

पाकिस्तान रेलवे के छह सदस्यीय जांच दल ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा, ‘‘सभी पहलुओं से जांच करने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह दुर्घटना पटरी के टूटने और फिश प्लेट न होने के कारण हुई।’’

जांच दल ने ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे उसके इंजन के फिसलने की वजह भी बतायी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ‘‘बहुत शुरुआती जांच रिपोर्ट’’ है और अंतिम रिपोर्ट आने में कुछ वक्त लगेगा।

इसमें कहा गया है, ‘‘विस्तृत जांच की जा रही है और संघीय सरकार के रेलवे निरीक्षक इस हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं।’’

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments