scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशब्रिटेन के सांसदों ने Facebook से पूछे कड़े सवाल, कंपनी ने कहा- वह सुरक्षा नियमों का समर्थन करती है

ब्रिटेन के सांसदों ने Facebook से पूछे कड़े सवाल, कंपनी ने कहा- वह सुरक्षा नियमों का समर्थन करती है

ब्रिटेन सरकार के प्रस्तावित डिजिटल कानून को तैयार करने वाली एक संसदीय समिति ने हानिकारक ऑनलाइन सामग्री पर नकेल कसने के लिए गूगल, ट्विटर और टिक-टोक के प्रतिनिधियों से भी कड़े सवाल किये हैं.

Text Size:

लंदन: यूरोपीय देशों में सोशल मीडिया कंपनियों पर नकेल कसने की तैयारियों के बीच ब्रिटेन के सांसदों ने ऑनलाइन सुरक्षा नियमों को लेकर फेसबुक से कई कड़े सवाल किये.

ब्रिटेन के सांसदों के कड़े प्रश्नों के उत्तर में फेसबुक के सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि कंपनी नियमों का समर्थन करती है और लोगों को ‘असुरक्षित अनुभव’ प्रदान करने में उसकी कोई व्यावसायिक रुचि नहीं है.

ब्रिटेन सरकार के प्रस्तावित डिजिटल कानून को तैयार करने वाली एक संसदीय समिति ने हानिकारक ऑनलाइन सामग्री पर नकेल कसने के लिए गूगल, ट्विटर और टिक-टोक के प्रतिनिधियों से भी कड़े सवाल किये हैं.

ब्रिटेन सांसदों का यह कदम दरअलस इन कंपनियों द्वारा अमेरिकी सांसदों के समक्ष दिये गये उस बयान के बाद आया है, जिसमे उन्होंने स्वीकार किया था कि ऑनलाइन नुकसान, अश्लील सामग्री और नशीले पदार्थों को बढ़ावा देने वाली सामग्री से बच्चों को बचाने के लिए उन्होंने अमेरिकी कानून का पूरी तरह से पालन नहीं किया.

share & View comments