लंदन, 15 मार्च (भाषा) ब्रिटेन सरकार ने लंदन उच्च न्यायालय से कहा कि हत्या के आरोपों के तहत भारत की जेल में बंद एक ब्रिटिश सिख को वहां की पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने के आरोप कानूनी चुनौती के रूप में ‘‘स्वीकार नहीं किए जा सकते।’’
ब्रिटेन में इस मुकदमे पर सुनवाई होनी है।
स्कॉटलैंड के 36-वर्षीय ब्रिटिश नागरिक जगतार सिंह जोहाल को 2017 में पंजाब में गिरफ्तार किया गया था और वह अभी नयी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
जोहाल ने आरोप लगाया कि उसे प्रताड़ित किया गया तथा उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। बहरहाल, भारतीय प्राधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उसे ‘‘गंभीर आरोपों’’ के तहत गिरफ्तार किया गया है।
इस सप्ताह सरकार के वकीलों ने कहा, ‘‘संदेह से बचने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने और अमानवीय व्यवहार के आरोप स्वीकार नहीं किये जाते हैं।’’
भाषा गोला सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.