scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमविदेशसंरा के शीर्ष नेताओं ने सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए भारत, पाकिस्तान के बीच सहमति का स्वागत किया

संरा के शीर्ष नेताओं ने सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए भारत, पाकिस्तान के बीच सहमति का स्वागत किया

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र, 11 मई (भाषा) संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष नेताओं ने भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए बनी सहमति का स्वागत किया है तथा इसे मौजूदा शत्रुता को समाप्त करने एवं तनाव कम करने की दिशा में एक ‘‘सार्थक’’ और ‘‘सकारात्मक कदम’’ बताया है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के अध्यक्ष फिलेमोन यांग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि वह इस घटनाक्रम का स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह तनाव कम करने की दिशा में एक सार्थक कदम है, जो क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

यांग ने मतभेदों को सुलझाने तथा संयुक्त राष्ट्र चार्टर तथा अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप स्थायी शांति और स्थिरता प्राप्त करने के लिए निरंतर कूटनीतिक प्रयास एवं वार्ता का आग्रह किया।

शनिवार को भारत द्वारा “गोलाबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति” की घोषणा किए जाने के तुरंत बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने इस कदम का स्वागत किया और इसे मौजूदा शत्रुता को समाप्त करने एवं तनाव कम करने की दिशा में एक “सकारात्मक कदम” बताया।

पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।

भाषा नेत्रपाल प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments