scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशचीन-अमेरिका तनाव के बीच ताइवान की मिसाइल विकास टीम का शीर्ष अधिकारी होटल में मृत मिला

चीन-अमेरिका तनाव के बीच ताइवान की मिसाइल विकास टीम का शीर्ष अधिकारी होटल में मृत मिला

ताइवान ने कहा कि चीन का सैन्य अभ्यास स्वशासित द्वीप पर हमले की तरह प्रतीत होता है, क्योंकि चीन के कई युद्धपोतों और लड़ाकू विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: ताइवान की मिसाइल विकास टीम का नेतृत्व करने वाले शीर्ष अधिकारी एक होटल के कमरे में मृत पाए गए.

मीडिया ने शनिवार को जानकारी दी कि ताइवान रक्षा मंत्रालय के रिसर्च एंड डेवलप्मेंट यूनिट के उप प्रमुख ओ यांग ली-हिंग शनिवार की सुबह एक होटल के कमरे में मृत पाए गए. यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है.

खबरों के अनुसार, सेना के स्वामित्व वाले नेशनल चुंग-शान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के 57 साल के उप प्रमुख, पिंगटुंग के दक्षिणी ताइवान में पिंगटुंग की व्यावसायिक यात्रा पर थे. उनकी मृत्यु किस कारण हुई इसकी जांच की जा रही है.

जेरूसलम पोस्ट की खबर के अनुसार, जांच अधिकारियों ने बताया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और होटल के कमरे में किसी भी ‘घुसपैठ’ का कोई संकेत नहीं मिला. उनके परिवार ने भी कहा कि ओ यांग ली-हिंग का हार्ट से जुड़ी बीमारी थी और उन्हें कार्डियक स्टेंट था.

राज्य द्वारा संचालित एनसीएसआईएसटी, जो ताइवान में हथियारों का विकास और निर्माण करता है, वर्तमान में देश के दक्षिण में जियुपेंग सैन्य अड्डे पर लगातार लाइव-फायर मिसाइल परीक्षणों आयोजित कर रहा है.


यह भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग, संवेदनशील मानवीय मसलों और पत्रकार की उथल-पुथल भरी जिंदगी की कथा है ‘कीर्तिगान’


चीन का सैन्य अभ्यास जारी

ताइवान ने शनिवार को कहा कि चीन का सैन्य अभ्यास स्वशासित द्वीप पर हमले की तरह प्रतीत होता है, क्योंकि चीन के कई युद्धपोतों और लड़ाकू विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार किया है.

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया कि ताइवान के सशस्त्र बलों को सतर्क किया गया है कि द्वीप के आसपास हवाई और नौसैन्य गश्ती दलों को भेजा गया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जमीन से मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों को तैयार रखा गया है.

चीन ने इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद यह कहते हुए सैन्य अभ्यास शुरू कर दिए थे कि उनकी यात्रा ने ‘एक चीन नीति’ का उल्लंघन किया है.

गौरतलब है कि ताइवान पर चीन अपना दावा जताता है और उसने धमकी दी है कि जरूरत पड़ने पर वह बलपूर्वक इस द्वीप को अपने कब्जे में ले लेगा.

ताइवान की ‘सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ने बताया कि सेना ने शुक्रवार रात तटीय किनमेन काउंटी क्षेत्र में चार ड्रोन उड़ते हुए देखे. ताइवान का मानना है कि ये चार ड्रोन चीन के थे और इन्हें किनमेन द्वीप समूह के आसपास समुद्री क्षेत्र में उड़ते हुए देखा गया.

इसके जवाब में ताइवान की सेना ने हवा में गोलीबारी की.

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने ट्वीट किया, ‘हमारी सरकार और सेना चीन के सैन्य अभ्यास पर करीबी नजर रख रही है और जरूरत के अनुसार प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार है. मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लोकतांत्रिक ताइवान का समर्थन करने और क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति में तनाव बढ़ने से रोकने की अपील करती हूं.’

किनमेन ताइवान के शासन वाला द्वीप समूह है. यह फुजियान प्रांत स्थित चीन के तटीय शहर शियामेन से महज 10 किलोमीटर पूर्व में स्थित है.

चीन का सैन्य अभ्यास गुरुवार को शुरू हुआ था और इसके रविवार तक चलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: किसान जीवन का द्वंद्व और जीवन की संभावनाओं की यात्रा है ‘ढलती सांझ का सूरज’


share & View comments