scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तीन आतंकवादी ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तीन आतंकवादी ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत

Text Size:

पेशावर, 30 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी डॉ. जहीदुल्लाह ने बताया कि प्रांत के कोहाट जिले के लाची पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद जिला पुलिस, आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) और ‘एलीट फोर्स’ ने और आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू किया।

एक अन्य घटना में, उसी जिले के लाची तहसील में दारमालक पुलिस चौकी के निकट अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिस वैन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि दो कांस्टेबल घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments