scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमविदेशभारत की ओर से किए गए ड्रोन हमलों में तीन लोगों की मौत, चार सैनिकों सहित आठ घायल

भारत की ओर से किए गए ड्रोन हमलों में तीन लोगों की मौत, चार सैनिकों सहित आठ घायल

Text Size:

(सज्जाद हुसैन और एम जुल्करनैन)

इस्लामाबाद/लाहौर, आठ मई (भाषा) पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की ओर से किए गए ड्रोन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि उसके चार सैनिकों सहित आठ लोग घायल हो गए हैं। वहीं, सेना ने दावा किया कि सशस्त्र बलों ने भारत द्वारा दागे गए कई मानव रहित विमान (यूएवी) को मार गिराया है।

नयी दिल्ली में भारतीय सैन्य अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप प्रधानमंत्री/विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत पर आरोप लगाया कि उसने पाकिस्तान पर कई ड्रोन हमले किए हैं।

डार ने कहा कि पाकिस्तान ने अब तक सीमित प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान को जवाब देने का अधिकार है।

चौधरी ने दावा किया कि लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, कराची, छोर, रावलपिंडी और अटक में ड्रोन को मार गिराया गया है।

उन्होंने दावा किया कि अब तक पाकिस्तानी सेना के सॉफ्ट किल (तकनीकी) और हार्ड किल (हथियारों) से इजराइल में निर्मित 29 हारोप ड्रोन को मार गिराया गया है।

चौधरी ने कहा, ‘‘इन ड्रोन हमलों में तीन नागरिक मारे गए और चार सैन्यकर्मियों सहित आठ लोग घायल हो गए हैं।’’

डार ने दावा किया कि भारत की ओर से किए गए ड्रोन हमले से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया गया है।

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लाहौर छावनी क्षेत्र में कम से कम चार ड्रोन हमले हुए हैं।

सशस्त्र बलों ने गोलीबारी की और सायरन बजाया, जिससे लाहौर के सीमावर्ती क्षेत्रों और डिफेंस हाउस अथॉरिटी के निवासियों में दहशत फैल गई।

इस्लामाबाद के उपायुक्त इरफान नवाज मेमन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “इस्लामाबाद में कोई भी ड्रोन नहीं गिरा है।’’

इसी बीच, लाहौर स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने लाहौर और उसके आस-पास ड्रोन विस्फोट, ड्रोन गिराए जाने और हवाई क्षेत्र में संभावित घुसपैठ के मद्देनजर बृहस्पतिवार को वाणिज्य दूतावास के कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर जाकर शरण लेने का निर्देश दिया है।

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने सुरक्षा अलर्ट में कहा कि उसे ऐसी प्रारंभिक रिपोर्ट भी मिली है जिसमें कहा गया है कि प्रशासन लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करा सकता है।

इसने अमेरिकी नागरिकों से अपनी सुरक्षा के लिए ‘‘संघर्ष क्षेत्र’’ छोड़ने के लिए भी कहा है।

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने कहा, ‘‘अमेरिका के जो नागरिक संघर्ष क्षेत्र के आसपास हैं, उन्हें वहां से चले जाना चाहिए। यदि वहां से निकलना सुरक्षित नहीं है तो उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर शरण ले लेनी चाहिए।’’

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने बृहस्पतिवार को पूरे प्रांत के सभी शैक्षणिक संस्थानों को रविवार तक बंद करने की घोषणा की है।

मरियम नवाज सरकार ने दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रांत के सभी अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी है और कुल बिस्तरों में से 50 प्रतिशत बिस्तर आवंटित कर दिए हैं।

पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत के बीच जारी तनाव के मद्देनजर, सक्षम प्राधिकारी पंजाब के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के तृतीयक/शिक्षण अस्पतालों में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करते हैं और आपको तत्काल प्रभाव से हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया जाता है।’’

पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि विमान परिचालन संबंधी कारणों से कराची हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन आज मध्यरात्रि तक निलंबित रहेगा।

देश के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने बृहस्पतिवार को संसद को संबोधित करते हुए चेतावनी दी कि पाकिस्तान हालिया हमलों का ‘‘उचित तरीके से’’ जवाब देगा।

उन्होंने पाकिस्तान में कल रात से हो रहे ड्रोन हमलों का जिक्र करते हुए कहा, कहा, ‘‘जब भी और जैसे भी हम इसका जवाब देंगे, निश्चिंत रहें, यह उचित ही होगा। लेकिन इन मामलों में कभी भी जल्दबाजी नहीं की जाती… पहले परिचालन और रणनीतिक विवरण तय किए जाते हैं और फिर प्रतिक्रिया दी जाती है।’’

तरार ने कहा कि सशस्त्र बलों ने जो ड्रोन मार गिराए हैं, वे ‘‘युद्ध ट्रॉफी’’ हैं और उन्हें ‘‘संग्रहालयों में रखा जाएगा।’’

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments