scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तूफान से तीन लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तूफान से तीन लोगों की मौत

Text Size:

पेशावर, 18 मई (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर, नौशेरा और चारसद्दा जिलों में रविवार शाम आए भीषण तूफान में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और विभिन्न घटनाओं में 11 अन्य लोग घायल हो गए।

पेशावर और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भयंकर तूफान आया, जिसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए।

घंटाघर सब्जी मंडी में तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पेशावर के उपायुक्त सरमद सलीम अकरम ने अतिरिक्त उपायुक्त राव हाशिम अजीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

उपायुक्त ने आपदा से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज कराएं। उन्होंने भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पेड़ों, बिजली के खंभों और अन्य असुरक्षित स्थानों का तत्काल निरीक्षण करने को कहा।

जिला प्रशासन ने लोगों से तूफान या खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचने और बिजली की लाइनों, कमजोर पेड़ों या दीवारों से दूर रहने की भी अपील की है।

इस बीच, बचाव सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ ने बताया है कि पेशावर, नौशेरा और चारसद्दा में तूफान के कारण एक बच्चे की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी के अनुसार, पेशावर में कई घटनाएं हुईं, जिनमें अफगान कॉलोनी, असद अनवर कॉलोनी और रानो गारी में छत और दीवार गिरने की घटनाएं शामिल हैं।

भाषा योगेश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments