scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमविदेशपाकिस्तान में पोलियो के तीन और मामले सामने आए

पाकिस्तान में पोलियो के तीन और मामले सामने आए

Text Size:

पेशावर, 27 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान में पोलियो के तीन और मामले सामने आने के साथ देश में इस वर्ष इसकी कुल संख्या बढ़कर 17 हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम (पीपीईपी) के एक बयान में कहा गया है कि नवीनतम मामलों में खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवात और उत्तरी वजीरिस्तान जिले से दो मामले और सिंध के उमेकद्रकोट जिले से एक मामला शामिल है।

इन नये मामलों के सामने आने के साथ, 2025 में पाकिस्तान में पोलियो के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, जिनमें से 10 खैबर पख्तूनख्वा से हैं।

पाकिस्तान, अफगानिस्तान के साथ दुनिया के उन दो देशों में शामिल है, जहां पोलियो के मामले अब भी सामने आ रहे हैं।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments