(शिरीष बी. प्रधान)
काठमांडू, 11 अप्रैल (भाषा) काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन भारतीय नागरिकों को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नेपाल पुलिस ने यह जानकारी दी।
नेपाल पुलिस के समाचार बुलेटिन के अनुसार, पुलिस ने बृहस्पतिवार रात काठमांडू हवाई अड्डे से भारतीय नागरिक इरफान अहमद कसालीपराम्बिल बशीर (25) को गिरफ्तार किया और उसके पास से 10 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया।
वह थाई एयरवेज की उड़ान से बैंकॉक से काठमांडू पहुंचा था। इरफान को उस समय गिरफ्तार किया गया जब सुरक्षाकर्मियों ने उसके सामान की जांच की और उसमें मादक पदार्थ बरामद हुए।
वहीं, एक अन्य घटना में पुलिस ने बृहस्पतिवार दोपहर भारतीय नागरिक राम कुमार (31) और पदिनहर चंदीपुराय जेएल (35) को हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 26 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया।
ये दोनों भी बैंकॉक से काठमांडू पहुंचे थे। रामकुमार के पास 11 किलोग्राम से अधिक गांजा था जबकि पदिनहर के पास 14 किलोग्राम से अधिक गांजा था। पुलिस ने उनके सामान की सुरक्षा जांच के दौरान मादक पदार्थ बरामद किए।
भाषा सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.