scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमविदेशहजारों सिख श्रद्धालु बैसाखी पर्व मनाने पाकिस्तान पहुंचे

हजारों सिख श्रद्धालु बैसाखी पर्व मनाने पाकिस्तान पहुंचे

Text Size:

ननकाना साहिब, 14 अप्रैल (भाषा) हजारों सिख श्रद्धालु सोमवार को बैसाखी पर्व मनाने पाकिस्तान पहुंचे।

यह पर्व फसल कटाई के उत्सव के साथ-साथ सिख नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है और मुख्य रूप से पंजाब तथा उत्तर भारत में मनाया जाता है।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस वर्ष भारत के 6,500 से अधिक सिख श्रद्धालुओं को वीजा जारी किया है। पिछले वर्षों की तुलना में यह संख्या अधिक है। आमतौर पर दोनों देशों के बीच यात्रा के लिए वीजा प्राप्त करना कठिन होता है, लेकिन सरकारों ने विशेष इंतजाम कर रखे हैं जिसके तहत श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए वीजा प्रदान किए जाते हैं।

मुख्य बैसाखी समारोह ननकाना साहिब में आयोजित किया गया। यह स्थल सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्मस्थान है। लाहौर से लगभग 75 किलोमीटर पश्चिम में स्थित ननकाना साहिब में नौ प्रमुख गुरुद्वारे स्थित हैं, जिनमें गुरुद्वारा जनम स्थान प्रमुख है।

गुजरात निवासी रिंकू कौर श्रद्धालुओं के एक दल के साथ पाकिस्तान पहुंचीं।

उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में मैं पाकिस्तान आने को लेकर हिचकिचा रही थी। परिवार ने भी समूह में जाने और सतर्क रहने की सलाह दी थी।’

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में लोगों ने बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया।

कौर ने कहा, ‘लोग अपने घरों से बाहर निकलकर हाथ हिला रहे थे। हमें ऐसा लग रहा था जैसे हम कोई ‘सेलिब्रिटी’ हों।’

पाकिस्तान में कई प्रमुख सिख धार्मिक स्थल स्थित हैं।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बैसाखी पर्व को ‘किसानों के लिए विशेष हर्ष का समय’ बताया।

उन्होंने कहा कि यह पर्व आशा, एकता और नवीकरण की भावना को बढ़ावा देता है, जो समुदायों को एकजुट करती है।

भाषा

राखी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments