scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमविदेशलंदन के महापौर के आह्वान पर यूक्रेन से एकजुटता प्रकट करने के लिए हजारों लोगों ने किया मार्च

लंदन के महापौर के आह्वान पर यूक्रेन से एकजुटता प्रकट करने के लिए हजारों लोगों ने किया मार्च

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 27 मार्च (भाषा) रूस की सैन्य कार्रवाई से ग्रस्त यूक्रेन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए लंदन के महापौर सादिक खान द्वारा मार्च निकालने का आह्वान किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लंदनवासी शामिल हुए।

खान ने शनिवार को मार्च के समापन स्थल ट्राफलगर स्क्वॉयर पर दिए भाषण में प्रवासियों, शरणार्थियों और लंदन में शरण की चाह रखने वाले लोगों की मदद के लिए 11 लाख पौंड की मदद की घोषणा की।

लंदन के चौक पर समाप्त हुए मार्च में लोग यूक्रेन के राष्ट्रीय ध्वज नीले और पीले रंग के परिधान में शामिल हुए और इस मौके पर यूक्रेन के नेताओं, सेलिब्रिटी और युद्ध विरोधी कार्यकर्ताओं ने लोगों को संबोधित किया।

खान ने कहा, ‘‘मैं गर्व महसूस कर रहा हूं कि लंदनवासियों ने यूक्रेन के लोगों को समर्थन का संदेश देने के लिए एकजुटता दिखाई। ये निर्दोष लोग पिछले एक महीने से अकल्पनीय पीड़ा और दुख से गुजर रहे हैं। हम प्रदर्शित कर रहे हैं कि हम उनके साथ हैं।’’

इस मौके पर ब्रिटेन में यूक्रेन के राजदूत वादिम प्रिस्तायिको ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान ब्रिटेन द्वारा की जा रही मदद को ‘‘ कभी नहीं भूलेंगे।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments