scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमविदेशइससे 'चिड़चिड़ापन' होता है, जलवायु परिवर्तन पर वो सिर्फ बातें करते हैं: महारानी एलिजाबेथ

इससे ‘चिड़चिड़ापन’ होता है, जलवायु परिवर्तन पर वो सिर्फ बातें करते हैं: महारानी एलिजाबेथ

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन सीओपी26 की मेजबानी करने वाली हैं.

Text Size:

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में वैश्विक कार्रवाई की कमी को लेकर नाराज होती दिख रहीं हैं.

वेल्श संसद के पहले दिन गुरुवार को कार्डिफ पहुंची ब्रिटेन की 95 साल की महारानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो विश्व के नेताओं को निशाने पर ले रहीं हैं और आगामी COP26 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने वालों पर नाराजगी जाहिर कर रही हैं.

वीडियो में महारानी अपनी बहू डचेज ऑफ कॉर्नवाल कैमिला और संसद के पीठासीन अधिकारी एलिन जोन्स से बातचीत में कह रही हैं, ‘मैं सीओपी के बारे में सब कुछ सुन रही हूं लेकिन मुझे अभी तक नहीं पता कि कौन-कौन आ रहा है.’

हालांकि वीडियो में उनकी आवाज पूरी तरह साफ नहीं सुनी जा सकती है. इसमें, महारानी यह भी कहती प्रतीत हो रही हैं कि ये ‘परेशान करने’ वाला है कि ‘वे सिर्फ बात करते हैं लेकिन करते कुछ नहीं हैं.’

वो वीडियो कहती नज़र आ रही हैं कि ‘मैं COP26 के बारे में सब सुन रही हूं. हम अभी भी नहीं जानते कि कौन आ रहा है?, पता नहीं. हम सिर्फ़ उन लोगों के बारे में जानते हैं जो नहीं आ रहे हैं और इससे सच में ‘चिड़चिड़ापन’ होता है जब वो सिर्फ बातें करते हैं और कुछ नहीं करते.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

महारानी स्कॉटलैंड के ग्लासगो में अक्टूबर के आखिर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन सीओपी26 की मेजबानी करने वाली हैं. चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने अभी तक सम्मेलन में भाग लेने के बारे में कुछ साफ़ नहीं किया है.

सरकार में परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने कहा कि महारानी की यह टिप्पणी प्रसारण के लिहाज से नहीं थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि निजी भाव से की गई टिप्पणी निजी ही रहनी चाहिए. हम सभी बेहतर करने की इच्छा रखते हैं और हमें पता है कि सैकड़ों नेता सीओपी के लिए ग्लासगो आ रहे हैं.’

ब्रिटेन की संवैधानिक राजशाही में महारानी को राजनीति से अलग समझा जाता है और वह बिरले ही अपने विचार सार्वजनिक तौर पर रखती हैं. उनके बेटे और उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स पर्यावरण के मुद्दे पर काफी मुखर हैं. चार्ल्स के बड़े बेटे प्रिंस विलियम ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार रखे हैं और पर्यावरणीय नवोन्मेष के लिए रविवार को दिए जाने वाले ‘अर्थशॉट प्राइज’ का समर्थन किया है.


यह भी पढ़ें: रूस में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण एक दिन में सर्वाधिक लोगों की मौत


 

share & View comments