scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमविदेशमुशर्रफ के वतन लौटने में ‘कोई बाधा नहीं’ होनी चाहिए: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री

मुशर्रफ के वतन लौटने में ‘कोई बाधा नहीं’ होनी चाहिए: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री

Text Size:

इस्लामाबाद, 11 जून (भाषा) पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को कहा कि बीमार पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ को अपना शेष जीवन गरिमा के साथ बिताने के लिए वतन लौटने में ‘‘कोई बाधा नहीं’’ होनी चाहिए।

वर्ष 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन करने वाले मुशर्रफ (78) पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया और संविधान को निलंबित करने के लिए 2019 में मौत की सजा दी गई। मुशर्रफ इलाज के लिए मार्च 2016 में दुबई गए थे और तब से पाकिस्तान नहीं लौटे।

मुशर्रफ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी सामने आने के बाद शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार के किसी मंत्री ने पहली बार कोई टिप्प्णी की है। आसिफ ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल मुशर्रफ की तबीयत खराब होने के मद्देनजर उनकी घर वापसी में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। पूर्व की घटनाओं से इसमें अवरोध नहीं होना चाहिए। अल्लाह उन्हें सेहतमंद बनाए और गरिमा के साथ वह अपने जीवन का यह समय व्यतीत कर सकें।’’

मुशर्रफ के परिवार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया था कि वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं, लेकिन पिछले तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं। मुशर्रफ के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद परिवार ने बयान जारी किया था।

परिवार ने कहा था, ‘‘उनकी बीमारी (एमाइलॉयडोसिस) के गंभीर होने के चलते वह करीब तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं। वह ऐसे मुश्किल चरण से गुजर रहे हैं, जहां स्वस्थ होना संभव नहीं है। उनके लिए दुआ करें।’’

एमाइलॉयडोसिस एक दुर्लभ बीमारी है, जो शरीर के अंगों में एक असामान्य प्रोटीन बनने के कारण होती है और इसके चलते शरीर के अंग सामान्य तरीके से काम नहीं कर पाते हैं।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments