scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमविदेशसिएटल के प्रतिष्ठित ‘स्पेस नीडल’ पर तिरंगा फहराया गया

सिएटल के प्रतिष्ठित ‘स्पेस नीडल’ पर तिरंगा फहराया गया

Text Size:

न्यूयॉर्क/सिएटल, 16 अगस्त (भाषा) भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सिएटल में स्थित 605 फुट ऊंचे स्पेस नीडल पर भारतीय तिरंगा फहराया गया। यह पहली बार है, जब किसी दूसरे देश का राष्ट्रध्वज इस लोकप्रिय अमेरिकी स्थल पर फहराया गया।

सिएटल में भारत के महावाणिज्य दूत प्रकाश गुप्ता, सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल और सिएटल शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति इस ऐतिहासिक अवसर पर शामिल हुए।

गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं! स्पेस नीडल पर तिरंगा फहराना।’

बाद में, भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने केरी पार्क में एक सामुदायिक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी पृष्ठभूमि में स्पेस नीडल के ऊपर भारत का झंडा लहरा रहा था।

वाणिज्य दूतावास ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस ऐतिहासिक दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य मौजूद थे।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments