scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमविदेशऑस्कर समारोह का सीधा प्रसारण शुरू होने से पहले आठ श्रेणियों के पुरस्कार दे दिए जाएंगे

ऑस्कर समारोह का सीधा प्रसारण शुरू होने से पहले आठ श्रेणियों के पुरस्कार दे दिए जाएंगे

Text Size:

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 23 फरवरी (भाषा) अमेरिका की संस्था ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’(एएमपीएएस) ने निर्णय लिया है कि वर्ष 2022 के ऑस्कर समारोह के दौरान आठ श्रेणी में विजेताओं को, सीधे प्रसारण से पहले पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके बाद एएमपीएएस की कलाकारों से लेकर आम लोगों तक ने आलोचना की।

अकादमी के प्रमुख डेविड रूबिन ने मंगलवार को नामांकन पाने वाले कलाकारों एवं एएमपीएएस के सदस्यों को एक पत्र भेजकर इन बदलावों के बारे में जानकारी दी, जिनका मकसद ऑस्कर के प्रसारण के दौरान दर्शकों की घटती संख्या में सुधार करना है।

सीधा प्रसारण शुरू होने से एक घंटा पहले 94वें अकादमी पुरस्कार का आगाज़ होगा जिसके तहत आठ श्रेणियों- लघु वृत्तचित्र, फिल्म संपादन, मेकअप और केश सज्जा, ऑरिजिनल स्कॉर, प्रोडक्शन डिजाइन, एनिमेटेड शॉर्ट, लाइव एक्शन शॉर्ट और ध्वनि में पुरस्कार दिए जाएंगे।

‘वैराइटी’ ने खबर दी है कि इन श्रेणियों में पुरस्कार वितरण बाद में सीधे प्रसारण में शामिल किए जाएंगे।

रूबिन ने पत्र में कहा, “ हमारे फिल्म समुदाय, हमारे नेटवर्क साझेदार और ऑस्कर को पसंद करने वाले लोगों से मिली प्रतिपुष्टि एवं सुझावों को ध्यान से सुनने के बाद, यह ज़ाहिर था कि हमें प्रसारण के संबंध में कुछ फैसले लेने की जरूरत है जो हमारे कार्यक्रम और हमारे संगठन के भविष्य के हित में बेहतर हो।”

उन्होंने कहा, “ जब हम यह निर्णय करते हैं कि ऑस्कर का निर्माण कैसे किया जाए, तो हम यह मानते हैं कि यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका सीधा प्रसारण किया जाता है और दर्शकों को बांधे रखने के लिए और कार्यक्रम को अहम एवं प्रासंगिक रखने के लिए हमें टीवी दर्शकों को तरजीह देनी होगी ।”

रुबिन ने कहा कि इन बदलावों से आयोजकों को दर्शकों को मनोरंजन करने एवं उन्हें कॉमेडी, संगीत एवं फिल्मों की क्लिप से बांधे रखने के लिए अधिक समय और मौका मिलेगा।

उन्होंने माना कि बदलाव सबको पसंद नहीं आएंगे, लेकिन मकसद यह है कि नामांकन पाने वालों, विजेताओं, सदस्यों और दर्शकों के बीच संतुलन रखा जाए।

अभिनेत्री मिलानी लिस्ंकी और पैटन ऑस्वॉल्ट ने इन बदलावों की आलोचना की है।

लिंस्की ने कहा कि वह सीधे प्रसारण के दौरान सभी 23 श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा होते देखना चाहती हैं।

उन्होंने ट्वीट किया कि उन्हें पुरस्कार लेने के बाद दिए जाने वाले भाषण सुनना पसंद हैं और उन्हें कलाकारों को सम्मानित होते देखना भी अच्छा लगता है।

वहीं ऑस्वॉल्ट ने इसे ‘मूर्खतापूर्ण और असम्मानजनक’ कदम बताया। उन्होंने ट्विटर पर फैसले पर पुन:विचार करने और सभी श्रेणियों का प्रसारण करने का आग्रह किया।

सोशल मीडिया पर इन बदलावों को लेकर लोगों ने मायूसी जताई। ट्विटर पर एक शख्स ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि ऑस्कर अच्छे फिल्मकारों को सम्मानित करने के लिए नहीं है, बल्कि हस्तियों और जनसंपर्क के लिए है। एक अन्य व्यक्ति ने इन बदलावों को फिल्म निर्माण की कला का अपमान बताया।

यह पहली बार नहीं है जब अकादमी ने पुरस्कार वितरण समारोह के सीधे प्रसारण से कुछ श्रेणियों को बाहर निकालने की कोशिश की है।

साल 2018 में भी एएमपीएएस ने ऐलान किया था कि 91वें अकादमी पुरस्कार में विज्ञापन के दौरान चार ऑस्कर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

इस साल 94वें ऑस्कर पुरस्कार वितरण समारोह 27 मार्च को होगा।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments