scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमविदेशटेक्सास: स्कूल में शूटिंग के दौरान चार लोग घायल, आरोपी छात्र गिरफ़्तार

टेक्सास: स्कूल में शूटिंग के दौरान चार लोग घायल, आरोपी छात्र गिरफ़्तार

पुलिस ने कहा कि सुबह 9:15 बजे छात्रों के बीच झगड़ा होने के बाद स्कूल में शूटिंग की गई. इसमें चार लोग घायल हो गए.

Text Size:

अर्लिंगटन: अमेरिका के डलास क्षेत्र के एक हाईस्कूल में 18 वर्षीय एक छात्र द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए. हमले के बाद फरार हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि घटना अर्लिंगटन में टिंबरव्यू हाईस्कूल में हुई, जो डलास फोर्ट वर्थ महानगर क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग 9:15 बजे छात्रों के बीच झगड़ा होने के बाद स्कूल में एक शख्स ने शूटिंग शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि तीन लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जिनमें से दो को गोली लगी है. इनमें एक 15 साल के बच्चे को गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया है.

खबरों के मुताबिक एक गर्भवती शिक्षिका के गिर जाने के कारण मामूली चोटें आईं हैं लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है.

अर्लिंगटन पुलिस विभाग ने गोलीबारी करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है जिसकी पहचान 18 वर्षीय टिमोथी जॉर्ज सिम्पकिन्स के रूप में की गई है.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 5.9 तीव्रता के भूकंप में करीब 20 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल


पुलिस ने बताया कि सिम्पकिंस को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर घातक हथियार से गंभीर हमला कर तीन लोगों को घायल करने के आरोप लगाए गए हैं. उसके पास से पुलिस ने .45 कैलिबर गन भी बरामद की है.

उधर आरोपी के परिवार का कहना है कि वो सिम्पकिंस ले बंदूक लाने को उचित नहीं ठहरा रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि जांच से परिस्थितियों के बारे में और खुलासा होगा.

आरोपी के परिजन ने एक बयान में कहा कि ‘हम उसके बंदूक ले जाने के फैसले को उचित नहीं ठहराते हैं लेकिन वो अपने आप की रक्षा कर रहा था, उम्मीद है कि पुलिस विभाग उचित जांच करेगा.’


यह भी पढ़ें: पैंडोरा पेपर्स लीक- ब्रिटेन सरकार पर काला धन से निपटने की व्यवस्था मजबूत करने का दबाव बढ़ा


 

share & View comments