scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमविदेशमुंबई हमले के सिलसिले में आतंकवादी मीर से पूछताछ की जायेगी: अधिकारी

मुंबई हमले के सिलसिले में आतंकवादी मीर से पूछताछ की जायेगी: अधिकारी

Text Size:

(एम. जुल्करनैन)

लाहौर, 30 जून (भाषा) अति वांछित आतंकवादियों में से एक और 2008 के मुंबई हमलों के साजिशकर्ता साजिद मजीद मीर से अधिकारियों द्वारा इस हमले को लेकर पूछताछ की जायेगी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान ने पहले साजिद मजीद मीर को मृत घोषित किया था। साजिद मीर 26 नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में अपनी भूमिका के लिए भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल है।

प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकवादी समूह के सदस्य 43 वर्षीय मीर को इस महीने की शुरुआत में लाहौर में एक आतंकवाद-रोधी अदालत (एटीसी) द्वारा आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में 15 साल से अधिक जेल की सजा सुनाई गई थी।

मुंबई मामले की जांच से जुड़े संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘एफआईए टीम मुंबई हमले के मामले में मीर की कथित भूमिका के लिए गुजरांवाला जेल में मीर से पूछताछ करेगी।’’

वह यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर केंद्रीय जेल गुजरांवाला में कैद है। मीर को आतंकी वित्तपोषण के एक अलग मामले में भी दोषी ठहराया गया है जिसका मुंबई हमले के मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मीर से जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद और लश्कर के ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी के साथ उसके संबंधों और हमले के वित्तपोषण के लिए भी पूछताछ की जाएगी।’’

मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद और लखवी को लाहौर की कोट लखपत जेल में रखा गया है, जो पंजाब प्रांत में दर्ज आतंकवाद के वित्तपोषण के मामलों में कई वर्षों की सजा काट रहे हैं।

गौरतलब है कि नवंबर 2008 में, लश्कर के दस आतंकवादियों ने कराची से मुंबई में घुसकर हमले किए थे, जिसमें 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। हमलावरों में से नौ मारे गए थे, जबकि एकमात्र जीवित बचे आतंकवादी अजमल कसाब को पकड़ लिया गया था और बाद में उसे फांसी की सजा दी गई थी।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments