scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमविदेशपाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, अभी तक दो की मौत तीन घायल

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, अभी तक दो की मौत तीन घायल

सिंध के गर्वनर ने कहा है कि मै इस हमले की घोर निंदा करता हूं और मैंने आईजी और सुरक्षा अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा है कि अपराधियों को जीवित पकड़ा जाए और उन्हें दंड दिया जाए.

Text Size:

कराची: कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हुए आतंकी हमले में कम से कम दो लोगों के मारे जाने और तीन लोगों के घायल होने की खबर है. सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज के पास आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है.

शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि चार में तीन आतंकी सुबह नौ बजे के बाद बिल्डिंग में दाखिल हुए और उन्होंने ओपन में फायर किया और बिल्डिंग के एंट्रेस पर उन्होंने ग्रेनेड से भी हमला किया है.

हालांकि पुलिस और रेंजर्स ने पूरे इलाके को घेर लिया है और अपुष्ठ खबरों के अनुसार इस ऑपरेशन में आतंकी भी मारे गए हैं. हालांकि अभी वहां ऑपरेशन चल रहा है.

दि न्यूज ने पुलिस का हवाला देते हुए लिखा है कि चार में तीन आतंकी मारे जा चुके हैं जबकि एक अभी भी बिल्डिंग के अंदर बना हुआ है. पुलिस ने यह भी बताया कि आतंकियों ने पहले स्टॉक एक्सचेंज के बाहर ग्रेनेड से हमला किया और फिर बल्डिंग में दाखिल हुए.

खबर में यह भी कहा गया है कि इस हमले में पीएसएक्स के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी और सुरक्षा गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय मीडिया और डॉन की खबर के मुताबिक हमले की जगह पर पुलिस और रेंजर्स पहुंच गए हैं और उन्होंने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है.

सिंध के गर्वनर इमरान इसमाइल ने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया है, ‘ पीएसएक्स पर हुए आतंकी हमले ही कड़ी निंदा करते हैं.’

‘आईजी और सुरक्षा अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा है कि अपराधियों को जीवित पकड़ा जाए और उन्हें दंड दिया जाए. हम हर कीमत पर सिंध की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

share & View comments