पोर्ट ऑफ स्पेन, चार जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताते हुए शुक्रवार को कहा कि वैश्विक समुदाय को इसे पनाह या कोई भी जगह नहीं देने के लिए एकजुट होना चाहिए।
त्रिनिदाद एवं टोबैगो संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी घोषणा की कि यह कैरेबियाई देश भारत के लिए प्राथमिकता वाला देश होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। इस ‘रेड हाउस’ ने खुद आतंकवाद के घाव और मासूम लोगों का खून बहते देखा है। हमें आतंकवाद को कोई भी पनाह या जगह न देने के लिए एकजुट होना चाहिए।’’
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने के लिए कैरेबियाई देश की जनता और सरकार को धन्यवाद दिया।
मोदी ने कहा कि नयी चुनौतियां हैं और पुरानी संस्थाएं शांति और प्रगति लाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘इसी समय, ‘ग्लोबल साउथ’ उभर रहा है। वे एक नयी और अधिक न्यायपूर्ण विश्व व्यवस्था देखना चाहते हैं।’’
मोदी ने कहा कि वह इस प्रतिष्ठित रेड हाउस (त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद) में लोगों को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनकर गौरवान्वित हैं।
उन्होंने कहा,‘‘ मित्रों!, जब मैं अध्यक्ष की कुर्सी पर लिखे सुनहरे शब्दों ‘भारत के लोगों की ओर से त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों के लिए’ को देखता हूं, तो मुझे यह गहरा भावनात्मक नाता महसूस होता है कि यह कुर्सी महज एक फर्नीचर का टुकड़ा नहीं है, बल्कि हमारे दोनों देशों के बीच मित्रता का एक शक्तिशाली प्रतीक है।’
त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में अध्यक्ष की कुर्सी 1968 में भारत द्वारा उपहार में दी गई थी। इस अलंकृत कुर्सी पर लिखा हुआ है – ‘भारत के लोगों की ओर से त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों के लिए’।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.