लंदन : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को ओवल में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
ICC World Test Championship Final: India win the toss and opt to bowl first against Australia at The Oval in London. pic.twitter.com/OQ8tp8enEm
— ANI (@ANI) June 7, 2023
भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 3:24 बजे तक भारत को पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा को आउट किया है. उनकी बॉल पर विकेटकीपर केएस भरत ने वीकेट के पीछे लपका. ऑस्ट्रेलिया ने 3.4 ओवर में 1 विकेट पर 2 रन बनाए हैं.
Mohammed Siraj breaks through early for India 💥
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/27XCmePGAI
— ICC (@ICC) June 7, 2023
इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट टैंपियनशिप फाइनल मैच में टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया है. भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरी है.
भारतीय टेस्ट टीम एक ऐसे मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए उतरी है जो उसकी विरासत और हाल के दिनों में हासिल की गई ताकत को परिभाषित कर सकता है, भारतीय टीम ने कई बाधाओं को धता बताते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बनाई है.
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम पहले बॉलिंग करने जा रहे हैं. हालात और मौसम के लिहाज से बादल छाए हुए हैं. पिच बहुत ज्यादा बदलने वाली नहीं है. 4 तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतर रहा हूं. वह स्पिनर जडेजा हैं. अश्विन को छोड़ना हमेशा मुश्किल होता है, वह मैच विनर रहे हैं. वह (रहाणे) के पास काफी अनुभव है, उसने 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं.’
वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने कहा, ‘हम भी गेंदबाजी ही करते. उम्मीद है कि चौथे और पांचवे दिन थोड़ी स्पिन मिलेगी. आपको लगता है कि यह अगर उनकी गेंदबाजी के अनुकूल हुई, तो यह एक प्रमुख हथियार होगी. हम यहां 10 दिनों से मौजूद हैं. मौसम काफी फ्रेश, अच्छा रहा है. हमने एक भी सत्र छोड़ा नहीं है.’
भारतीय खिलाड़ियों ने साझा की अपनी भावना
आईसीसी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें खिलाड़ियों ने खेल से जुड़ी अपनी भावना और जुनून साझा किए हैं. विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेट भारतीय संस्कृति के ताने-बाने में पूरी तरह से घुल-मिल जाता है.
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि क्रिकेट हमारी संस्कृति में पूरी तरह से घुला-मिला है और वही वजह है कि जब भारतीय क्रिकेट की बात आती है तो आप ढेर सारी भावना और जुनून को देख सकते हैं.’
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीदों और दबाव के बारे में बात की और इसमें आने वाले चैलेंज को एक फन बताया. उन्होंने कहा, ‘हम 1.4 अरब आबादी वाले देश के लोग हैं, जो समझने वाली बात है कि इसमें बहुत दबाव होता है और अपनी जगह बनाए रखने के लिए काफी कुछ दांव पर लगा होता है, परफॉर्म करते रहने होता है, यह वाकई में आसान नहीं होता. एक खिलाड़ी के रूप में, एक टीम के रूप में आप पर बहुत सारे लोगों की नजरे होती हैं लेकिन यह मजेदार होता है.’
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, भारतीयों की पहचान ऐसे लोगों के रूप में होने वाली है, जिनके पास इस खेल को लेकर काफी प्रतिभा और कौशल है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत को खेलते हुए देखना शानदार होता है क्योंकि आपको काफी विविधता, काफी कौशल देखने को मिलता है. आप को इस खेल को लेकर कई पहलू देखने को पाते हैं. यह (टेस्ट मैच) बहुत कौशल वाला क्रिकेट होता है. यहां तक कि हमारे बल्लेबाज कलाइयों का इस्तेमाल करते हैं, इस तरह के मैच में काफी समय होता है…हम भारतीयों की पहचान इसमें ऐसी नजर आने वाली है जिनके पास इस खेल को लेकर अविश्वसनीय प्रतिभा और कौशल है.’
विराट ने रोहित की तारीफ की
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय टीम के कप्तान के पास गेंद पर प्रहार करने के लिए ‘किसी और की तुलना में काफी समय’ होता है और पिछले तीन-चार वर्षों में उन्होंने टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह शानदार है. जो उनके मिजाज का सबूत है.
विराट ने आईसीसी की तरफ से साझा किए गए वीडियो में कहा कि रोहित शर्मा एक खास खिलाड़ी हैं. ‘मैंने हमेशा कहा है कि रोहित को बाकियों की तुलना में खेलते समय अधिक समय मिलता है. इसके लिए खास योग्यता चाहिए होती है जो उनके पास पहले दिन से रही है. जब मैंने उन्हें पहली बार उन्हें खेलते हुए देखा था, तो समझ गया था क्यों उनके बारे में इतनी बातें होती हैं और उन्हें हाई रेट किया जाता है. उन्होंने लंबे समय तक सफेद गेंद के क्रिकेट में भारत के लिए क्या किया है, यह हम सबको पता है… जिस तरीके से उन्होंने पिछले 3-4 सालों में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन किया है वह टेस्ट क्रिकेट को लेकर उनके मिजाज का सबूत है.’ विराट ने उम्मीद जताई कि रोहित शर्मा अपने फॉर्म को जारी रखेंगे और कहा कि, ओपनिंग इनिंग्स का काम आसान नहीं होता.
विराट ने कहा कि ओपनिंग आसान काम नहीं होती और उन्होंने ओपनिंग में आश्चर्यजनक काम किया है. उन्होंने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें देखने का आनंद लें, खासकर दूसरे छोर से. और उम्मीद करता हूं कि, वह अपने प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं जो कि पिछली बार ओवल में किया था.’
इन खिलाड़ियों के साथ उतरी है भारतीय टीम : भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज हैं.
वहीं आईसीसी फाइनल के लिए गई पूरी टीम जिसमें अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट ईशान किशन भी शामिल हैं.
इस हाई स्टेक मैच के लिए सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार और यशस्वी जायसवाल को स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में रखा गया है.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम में इसके अलावा मार्कस हैरिस, जोश इंगलिस (wk), टॉड मर्फी, माइकल नेसर
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श और मैथ्यू रेनशॉ हैं.