scorecardresearch
Wednesday, 22 May, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में एक कार को निशाना बनाकर हमला, PTI नेता समेत 10 की मौत

पाकिस्तान में एक कार को निशाना बनाकर हमला, PTI नेता समेत 10 की मौत

एबटाबाद के डीपीओ उमर तुफैल के अनुसार, आतिफ, हवेलियां तहसील के मेयर थे, जब वह कार से जा रहे थे तब एक गोली उनके ईंधन टैंक में लगी, जिसके बाद आग लग गई.

Text Size:

इस्लामाबाद : हवेलियां के लंगरा गांव में विरोधी गुट के टारगेट हमले में एक लोकल पीटीआई नेता- आतिफ मुंसिफ खान समेत 10 लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तान स्थित डॉन अखबार के हवाले से सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी है.

एबटाबाद के डीपीओ उमर तुफैल के अनुसार, आतिफ, हवेलियां तहसील के मेयर थे, जब वह कार से जा रहे थे तब एक गोली उनके ईंधन टैंक में लगी, जिसके बाद आग लग गई. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियोज में, कार हमले से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दो घायलों को पास नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. डॉन ने यह खबर दी है.

पोस्टमार्टम के बाद शव को एबटाबाद जिला हेडक्वाटर्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. खबर के प्रकाशित होने तक इस मामले में कोई एफआईआर नहीं दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने दोषियों की धर-पकड़ शुरू कर दी है.

कुछ अपुष्ट रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कार तब क्षतिग्रस्त हुई जब इस पर रॉकेट से हमला किया गया. मुंसिफ ने खैबर पख्तूनख्वा स्थानीय निकाय चुनाव में 2022 में एबटाबाद के हवेलियां तहसील से एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीता था, बाद में पीटीआई में शामिल हो गये थे. उनके पिता मुंसिफ खान जादून केपी विधानसभा के पूर्व सदस्य थे और प्रांतीय मंत्री बने थे. उनकी भी 1990 में हत्या कर दी गई थी.

डॉन के मुताबिक, हमले के बाद, अपनी मौत के घंटों पहले मुंसिफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह लंगरा गांव में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढे़ं : भारत में जल्दबाजी वाली पॉलिसी-मेकिंग फेल होती है, यूएस बैंकिंग संकट से सीखना होगा


 

share & View comments