scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशतालिबान ने अपहरण किए 6 अफगानिस्तानी पत्रकारों को छोड़ा

तालिबान ने अपहरण किए 6 अफगानिस्तानी पत्रकारों को छोड़ा

पक्तिका प्रांत में अलग-अलग मीडिया आउटलेट्स के लिए काम करने वाले पत्रकार पड़ोसी पखरिया प्रांत में एक कार्यशाला में भाग लेने जा रहे थे. उन्हें राजमार्ग से अगवा कर लिया गया था.

Text Size:

काबुल : अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के एक राजमार्ग से दो दिन पहले तालिबान ने जिन छह पत्रकारों का अपहरण किया था, उन्हें अब आतंकी संगठन ने छोड़ दिया है. एफे न्यूज ने पक्तिका प्रांत के पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘तालिबान के लड़ाकों ने अपहरण किए गए पत्रकारों को आज (रविवार को) सुबह 9 बजे रिहा कर दिया.’
उन्होंने कहा कि तालिबान ने पत्रकारों को यह आरोप लगाते हुए अगवा किया कि वह अफगानिस्तान की सरकार के साथ काम कर रहे हैं.

पक्तिका प्रांत में अलग-अलग मीडिया आउटलेट्स के लिए काम करने वाले पत्रकार पड़ोसी पखरिया प्रांत में एक कार्यशाला में भाग लेने जा रहे थे. उन्हें राजमार्ग से अगवा कर लिया गया था.

प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘सभी पत्रकार पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं और अब पक्तिका प्रांत में स्थित अपने घरों के लिए वापस जा रहे हैं.’

काबुल में आत्मघाती हमला, 10 मरे

वहीं इससे पहले गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित सरकारी कार्यालय परिसर के पास गुरुवार को तालिबान के आत्मघाती हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. हमलावर ने खुद को कार के साथ उड़ा लिया. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हमला हाई सिक्योरिटी जोन के पास हुआ, जिसके नजदीक अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी’ का मुख्यालय है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने एक बयान में कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि काबुल के शशदारक इलाके में सुबह 10.10 बजे विस्फोट हुआ, जिसमें दस नागरिकों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए. इसके अलावा, विस्फोट में 12 निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.’

सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पांच शवों को अस्पतालों में लाया गया.

share & View comments