scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशकाबुल में स्कूल बम विस्फोट के बाद तालिबान ने ईद के मौके पर तीन दिन के सीज़फायर का किया ऐलान

काबुल में स्कूल बम विस्फोट के बाद तालिबान ने ईद के मौके पर तीन दिन के सीज़फायर का किया ऐलान

तालिबान के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'इस्लामिक अमीरात के सभी मुजाहिद्दीनों को निर्देश दे दिया गया है कि वे पूरे देश में ईद की पहली तारीख से तीसरी तारीख तक दुश्मनों के खिलाफ सारे ऑपरेशन को रोक दें.'

Text Size:

काबुलः काबुल में दो दिन पहले एक स्कूल के बाहर बम ब्लास्ट के बाद सोमवार को तालिबान ने ईद के मौके पर तीन दिन के सीज़फायर का ऐलान किया है. तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा कि सभी मुजाहिद्दीनों से कह दिया गया है कि वे पूरे देश में दुश्मनों के खिलाफ सभी ऑपरेशंस को रोक दें.

तालिबान के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘इस्लामिक अमीरात के सभी मुजाहिद्दीनों को निर्देश दे दिया गया है कि वे पूरे देश में ईद की पहली तारीख से तीसरी तारीख तक दुश्मनों के खिलाफ सारे ऑपरेशन को रोक दें.’

हालांकि, तालिबान के प्रवक्ता ने मुजाहिद्दीनों को ये भी निर्देश दिया कि वे दुश्मनों द्वारा हमला किए जाने की स्थिति में अपनी सुरक्षा को लेकर तैयार रहें. आगे कहा, ‘मुजाहिद्दीनों को दुश्मनों के क्षेत्र में जाने की जरूरत नहीं है और दुश्मनों को अपने क्षेत्र में आने देने की भी अनुमति नहीं होनी चाहिए.’

बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी में बालिका विद्यालय में किए गए भीषण बम धमाके में मृतक संख्या बढ़कर 60 हो गई है. गृह मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर 11 से 15 साल की लड़कियां हैं. पीड़ित परिजनों ने रविवार को अपने प्रियजनों को सुपुर्दे खाक कर दिया.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि शनिवार के इस हमले में घायलों की संख्या भी 100 के पार हो गई है. ये धमाके राजधानी के पश्चिम में स्थित शिया बहुल इलाके में हुए हैं. तालिबान ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है और घटना की निंदा की है.

लगातार बम धमाकों से दहली रहने वाली राजधानी में शनिवार को हुआ हमला अब तक का सबसे निर्मम हमला है. अमेरिकी और नाटो बलों की अंतिम टुकड़ियों की अफगानिस्तान से वापसी प्रक्रिया पूरी करने के बीच सुरक्षा के अभाव और अधिक हिंसा बढ़ने के भय को लेकर आलोचनाएं तेज होती जा रही हैं.


यह भी पढ़ेंः काबुल के स्कूल में हुए बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 50 हुई, पीड़ितों में 11-15 साल की लड़कियां


 

share & View comments