scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशकाबुल में जश्न के दौरान 2 लोगों की मौत के बाद तालिबान ने आतंकियों से हवाई फायरिंग न करने को कहा

काबुल में जश्न के दौरान 2 लोगों की मौत के बाद तालिबान ने आतंकियों से हवाई फायरिंग न करने को कहा

तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर बयान जारी कर अपने आतंकियों से यह कहते हुए अनावश्यक रूप से गोलियां न चलाने को कहा कि इनसे नागरिकों को क्षति पहुंचने की आशंका अधिक है.

Text Size:

नई दिल्ली: तालिबान ने शुक्रवार को अपने आतंकियों से हवा में गोली चलाने से परहेज करने को कहा. यह बात ऐसे समय कही गई है जब कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि काबुल में विद्रोही समूहों की तरफ से जश्न मनाए जाने के दौरान हवाई फायरिंग में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर बयान जारी कर अपने आतंकियों से यह कहते हुए अनावश्यक रूप से गोलियां न चलाने को कहा कि इनसे नागरिकों को क्षति पहुंचने की आशंका अधिक है.

मुजाहिद के ट्वीट का अनुवाद कुछ इस तरह है, ‘काबुल और देशभर में मुजाहिदीन ध्यान दें: हवा में फायरिंग से बचें और इसके बजाय अल्लाह का शुक्रिया अदा करें. हथियार और गोला बारूद आपके हाथ में है, किसी को भी इसे बर्बाद करने का अधिकार नहीं है. इन गोलियों से नागरिकों को नुकसान होने की संभावना अधिक है, इसलिए बेवजह गोलियां न चलाएं.’

काबुल ने शुक्रवार रात कथित तौर पर पंजशीर प्रांत में जंग में मिली बढ़त की खुशी में तालिबान को हवा में फायरिंग करते देखा. तालिबान का दावा किया कि उन्होंने पंजशीर में शुतुल जिले के मध्य क्षेत्र के साथ विपक्षी सेनाओं की 11 चौकियों पर कब्जा जमा लिया है.

हालांकि, विपक्षी सेनाओं की तरफ से इस दावे का खंडन किया गया है. पंजशीर तालिबान के कब्जे से बचा अफगानिस्तान का आखिरी प्रांत है.

हताहतों की संख्या पर परस्पर विरोधी रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग अपने घायल परिजनों को अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं.


यह भी पढ़ें: सरकार की कश्मीर नीति तय करेगी कि भारत में तालिबानी कट्टरपंथी इस्लाम किस हद तक फैलेगा


Emergency Hospital in Kabul said 17 bodies and 41 wounded people were transferred to its facility with harm caused by last night’s citywide firing into the air.#TOLOnews pic.twitter.com/oWBKZhrAZW

— TOLOnews (@TOLOnews) September 4, 2021

टोलोन्यूज ने बताया कि 17 शवों और 41 घायलों को काबुल के आपातकालीन अस्पताल पहुंचाया गया है.

टोलोन्यूज की तरफ से जारी एक ट्वीट में कहा गया, ‘काबुल के आपातकालीन अस्पताल ने बताया है कि कल रात शहर भर में हवा में फायरिंग के कारण जान गंवाने वाले 17 लोगों के शव और 41 घायलों को उसके यहां लाया गया है.

हालांकि, इसके जवाब में इमरजेंसी एनजीओ के काबुल अस्पताल ने ट्वीट किया कि शुक्रवार शाम 9 बजे से इमरजेंसी एनजीओ के काबुल अस्पताल ने तीन मरीजों को भर्ती किया, सात मरीजों को मामूली चिकित्सकीय सहायता दी गई और दो लोगों को यहां लाए जाने पर मृत पाया गया.

बाद में टोलो न्यूज ने भी यह कहते हुए अपनी जानकारी में सुधार किया कि उसने ‘गलती से 17 लोगों के मारे जाने और 41 लोगों के घायल होने की जानकारी दे दी थी.’

वाशिंगटन पोस्ट ने काबुल के आपातकालीन अस्पताल के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि जश्न में की गई गोलीबारी में दो लोगों की जान गई है और 12 अन्य लोग घायल हुए हैं.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments