scorecardresearch
Saturday, 13 September, 2025
होमविदेशसुशीला कार्की ने नेपाल के सिविल अस्पताल में घायल Gen Z प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात

सुशीला कार्की ने नेपाल के सिविल अस्पताल में घायल Gen Z प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात

सुशीला कार्की ने शुक्रवार को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. यह शपथ व्यापक Gen Z प्रदर्शन के बाद हुई, जो राजनीतिक ठहराव, भ्रष्टाचार और आर्थिक असमानता से नाराजगी और देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन के कारण भड़का था.

Text Size:

काठमांडू: नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की शनिवार को सिविल अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्होंने घायल Gen Z प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की. पीएम का काफिला आते ही वहां बड़ी संख्या में मीडिया और समर्थक मौजूद थे.

इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और भरोसा जताया कि वह पड़ोसी देश को शांति और स्थिरता की ओर ले जाएंगी.

पीएम मोदी ने इंफाल में अपने संबोधन में कहा, “नेपाल भारत का करीबी दोस्त है. मुझे उम्मीद है कि अंतरिम प्रधानमंत्री स्थिरता सुनिश्चित करेंगी.” उन्होंने यह भी कहा कि सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं, जो महिला सशक्तिकरण का अच्छा उदाहरण है.

मोदी ने कहा, “मैं श्रीमती सुशीला जी को अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री बनने पर दिल से बधाई देता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का रास्ता बनाएंगी. नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला जी का शपथ लेना महिला सशक्तिकरण का बहुत अच्छा उदाहरण है.”

उन्होंने नेपाल के युवाओं की भी सराहना की, जिन्होंने “लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा.” उन्होंने जेन-जेड की कोशिशों की तारीफ की, जो विरोध प्रदर्शनों के बाद सामान्य स्थिति बहाल करने में लगे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं नेपाल के हर उस व्यक्ति की सराहना करूंगा, जिसने इतने अस्थिर माहौल में भी लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा. पिछले कुछ दिनों से नेपाल के युवा सड़कों की सफाई और पेंटिंग कर रहे हैं. मैंने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी देखी हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि नेपाल के युवाओं का यह “पॉजिटिव काम”, जैसे सड़कों की सफाई और पेंटिंग, नेपाल के नए उत्थान का साफ संकेत है.

मोदी ने कहा, “उनकी सकारात्मक सोच और सकारात्मक काम न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि नेपाल के नए उत्थान का साफ संकेत भी हैं. मैं नेपाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”

सुशीला कार्की ने शुक्रवार को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. यह शपथ व्यापक Gen Z प्रदर्शन के बाद हुई, जो राजनीतिक ठहराव, भ्रष्टाचार और आर्थिक असमानता से नाराजगी और देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन के कारण भड़का था.


यह भी पढ़ें: Gen Z ने तो नेपाल में तख़्तापलट दिया, लेकिन भारत में ऐसा कभी क्यों नहीं हो सकेगा


share & View comments