scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमविदेशसुनक ने लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में हुई दावत में शामिल होने की बात स्वीकारी

सुनक ने लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में हुई दावत में शामिल होने की बात स्वीकारी

Text Size:

(एचएस राव)

लंदन, छह फरवरी (भाषा) ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने 2020 में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जन्मदिन पर डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित एक दावत में शामिल होने की बात कथित रूप से स्वीकार कर ली है, लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि जब वह कक्ष में घुसे तो क्या हुआ था। उन्होंने दावा किया कि वह कोविड-19 के संबंध में बैठक के लिए कैबिनेट कक्ष में थे।

ब्रिटेन में कड़ी लॉकडाउन पाबंदियों के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में कई दावतें आयोजित होने की बात सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को जॉनसन के पांच सहयोगियों ने कुछ घंटों के अंतराल पर अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।

डॉउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री के पास के आवास में रहनेवाले सुनक भी कथित रूप से जून 2020 में 10, डाउनिंग स्ट्रीट के कैबिनेट कक्ष में हुई जॉनसन की जन्मदिन की दावत में शामिल हुए थे।

समाचार पत्र ‘द मिरर’ की खबर के अनुसार उन्होंने 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई जॉनसन की जन्मदिन की दावत में भाग लेने की बात स्वीकार की, लेकिन कक्ष में प्रवेश करने पर क्या हुआ, यह बताने से इनकार कर दिया।

वित्त मंत्री ने कहा कि वह जॉनसन की जन्मदिन की दावत में शामिल हुए थे लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह कोविड​​​​-19 स्थिति पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट कक्ष में थे।

बीबीसी की खबर के अनुसार] उन्होंने स्वीकार किया कि डाउनिंग स्ट्रीट में लॉकडाउन के दौरान हुई दावतों को लेकर उपजे विवाद ने सरकार पर जनता के विश्वास को कम किया है। लेकिन, भारतीय मूल के सुनक ने कहा कि उनका मानना ​​है कि यह विश्वास फिर से बहाल हो जाएगा।

सुनक ने कहा कि वह प्रधानमंत्री जॉनसन का ”पूरा समर्थन” करते हैं, जो इस वक्त इस्तीफे का दबाव झेल रहे हैं।

उन्होंने जॉनसन की जगह खुद को प्रधानमंत्री बनाए जाने की बातों को दरकिनार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने दावतों के बारे में हमेशा सच बोला है।

एमईटी पुलिस के अधिकारी डाउनिंग स्ट्रीट में हुईं कुल 12 दावतों के संबंध में जांच कर रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि इनमें से लगभग छह दावतों में प्रधानमंत्री खुद शामिल हुए थे।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments