scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशजयशंकर के अनुरोध पर सऊदी अरब ने सूडान में फंसे भारतीयों समेत अन्य देशों के 66 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

जयशंकर के अनुरोध पर सऊदी अरब ने सूडान में फंसे भारतीयों समेत अन्य देशों के 66 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि उसने सूडान से अपने और अन्य देशों के कुछ नागरिकों को बाहर निकाला है. जिसमे भारत भी शामिल है.

Text Size:

नई दिल्ली: हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों और अन्य देशो के लोगो की मदद के लिए सऊदी अरब आगे आया है. सऊदी अरब ने अब तक 12 देशों के 66 नागरिकों को सूडान से सऊदी अरब लाया गया है, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं. सऊदी अपने और अन्‍य नागरिकों को लेकर जेद्दा पहुंचा.

सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि उसने सूडान से अपने और अन्य देशों के कुछ नागरिकों को बाहर निकाला है. जिसमे भारत भी शामिल है.

बयान के अनुसार सऊदी अरब के 91 जबकि अन्य देशों के 66 नागरिक सुरक्षित निकला जा चूका है इनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, बुल्गारिया, कुवैत, कतर, यूएई, मिस्र, ट्यूनिशिया, फिलीपींस, कनाडा और बुर्किना फासो के नागरिक हैं. सऊदी अरब सभी नागरिको को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.

सऊदी अरब ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के आग्रह के बाद भारतीय नागरिकों को निकालने में मदद की. जयशंकर ने मंगलवार को सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सौद से बात कर भारतीय नागरिकों की निकासी का आग्रह किया था.

गौरतलब है कि सूडान में लड़ाई शनिवार को शुरू हुई और अब तक एक भारतीय सहित कम से कम 185 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं 1,800 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

सूडान हिंसा को शुक्रवार को सात दिन होते ही, देश के अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने 21 अप्रैल से युद्ध को रोकने का फैसला किया है. अर्धसैनिक बलों की घोषणा के अनुसार ईद उल-फितर के कारण शुक्रवार सुबह 6 बजे से युद्ध को रोक दिया गया था.


यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद, आतंकियों की तलाश जारी


 

 

 

share & View comments