लॉस एंजिलिस, चार नवंबर (भाषा) स्टूडियो घिब्ली सहित प्रमुख प्रकाशकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक जापानी व्यापार संगठन ने सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली ‘ओपनएआई’ को एक पत्र भेजा है, जिसमें कंपनी से उसकी कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रणालियों के प्रशिक्षण के लिए जापानी कॉपीराइट सामग्री का उपयोग बंद करने का अनुरोध किया गया है।
यह पत्र 27 अक्टूबर को भेजा गया था और इसमें ‘कंटेंट ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन’ (कोडा) ने ओपनएआई से अपने ‘सोरा 2 एआई वीडियो जनरेशन मंच’ के प्रशिक्षण के लिए उसकी एनिमेटेड सामग्री का उपयोग बंद करने का अनुरोध किया है।
कोडा ने पुष्टि की है कि सोरा 2 द्वारा निर्मित सामग्री का एक बड़ा हिस्सा जापानी सामग्री या छवियों से काफी मिलता-जुलता है। कोडा ने निर्धारित किया है कि यह जापानी सामग्री को मशीन लर्निंग डेटा के रूप में उपयोग करने का परिणाम है।
पत्र में कहा गया है, ‘‘ ऐसे मामलों में जहां ‘सोरा 2’ की तरह विशिष्ट कॉपीराइट सामग्री का पुनरुत्पादन किया जाता है या उसी तरह ‘आउटपुट’ के रूप में उत्पन्न किया जाता है, तो कोडा का मानना है कि ‘मशीन लर्निंग’ प्रक्रिया के दौरान प्रतिकृति का कार्य कॉपीराइट उल्लंघन हो सकता है।’’
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
