scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमविदेशछात्रा की मौत : नेपाली संसद ने जांच के लिए भारत के साथ बातचीत करने का सरकार को निर्देश दिया

छात्रा की मौत : नेपाली संसद ने जांच के लिए भारत के साथ बातचीत करने का सरकार को निर्देश दिया

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, पांच मई (भाषा) नेपाल की संसद ने ओडिशा के कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) में नेपाली छात्रा प्रिंसा साह की मौत के तथ्यों का पता लगाने के लिए भारतीय प्राधिकारियों के साथ राजनयिक वार्ता करने का सोमवार को निर्देश दिया।

प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देवराज घिमिरे ने रविवार को सांसदों द्वारा सदन में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद सरकार को निर्देश जारी किया।

घिमिरे ने कहा, ‘‘सदन की बैठक में मेरा ध्यान प्रिंसा की मौत के मुद्दे की ओर आकर्षित किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उज्ज्वल भविष्य के लिए विदेश जाने वाले छात्रों की मौत एक गंभीर मुद्दा है। मैं सरकार को निर्देश देना चाहूंगा कि वह प्रिंसा की मौत से जुड़े तथ्यों का राजनयिक पहल के जरिये पता लगाये।’’

परसा जिले की छात्रा साह ने एक मई को केआईआईटी में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। यह हाल के महीनों में ऐसी दूसरी घटना है। फरवरी में, इसी संस्थान की एक अन्य नेपाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी।

भाषा

अमित अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments