scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशनाइट क्लबों, आयोजनों के लिए वैक्सीनेशन और Mask जरूरी- ब्रिटेन में ओमीक्रोन को लेकर प्रतिबंध कड़े हुए

नाइट क्लबों, आयोजनों के लिए वैक्सीनेशन और Mask जरूरी- ब्रिटेन में ओमीक्रोन को लेकर प्रतिबंध कड़े हुए

‘नाइट क्लबों’ और अगले सप्ताह से शुरू होने वाले बड़े आयोजनों के लिए टीकाकरण पास की आवश्यकता होगी और निवासियों को यदि संभव हो तो घर से काम करने के लिए कहा जाएगा.

Text Size:

लंदन: ब्रिटेन में शुक्रवार को कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए कड़े प्रतिबंध लागू हो गए.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस सप्ताह इस वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के प्रसार को धीमा करने के उपायों के तहत इंग्लैंड में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क एक बार फिर अनिवार्य कर दिया है.

‘नाइट क्लबों’ और अगले सप्ताह से शुरू होने वाले बड़े आयोजनों के लिए टीकाकरण पास की आवश्यकता होगी, और निवासियों को यदि संभव हो तो घर से काम करने के लिए कहा जाएगा.

ब्रिटिश वैज्ञानिकों और अधिकारियों का कहना है कि ओमीक्रोन वर्तमान में प्रमुख डेल्टा स्वरूप की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है और इसके वर्तमान टीकों के प्रति अधिक प्रतिरोधी होने की आशंका है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या यह अधिक गंभीर, या हल्के, कोविड-19 के मामलों का कारण बनता है.

नए प्रतिबंधों के साथ ही, ब्रिटिश सरकार वायरस के प्रसार को कम करने की कोशिश करने के लिए 18 और इससे अधिक उम्र के सभी लोगों टीके की बूस्टर खुराक की पेशकश कर रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस बीच सरकार को नये आरोपों का सामना करना पड़ रहा है कि अधिकारियों ने पिछले साल क्रिसमस पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर पार्टियों का आयोजन किया.

कई मीडिया संस्थाओं ने शुक्रवार को बताया कि जॉनसन के सबसे वरिष्ठ सलाहकारों में से एक, संचार निदेशक जैक डॉयल ने 18 दिसंबर की पार्टी में भाग लिया था और कर्मचारियों को पुरस्कार दिए थे. उस समय, वह उप संचार निदेशक थे.

इस दावे का खुलासा तब हुआ जब एक लीक हुए एक वीडियो में वरिष्ठ स्टॉफ सदस्य कथित पार्टी का मजाक उड़ा रहे थे.

वीडियो में दिख रहे सबसे वरिष्ठ अधिकारी एलेग्रा स्ट्रेटन ने बुधवार को इसके लिए माफी मांगी थी और इस्तीफा दे दिया था.

ब्रिटेन के लघु व्यवसाय मंत्री पॉल स्कली ने शुक्रवार को कहा, ‘सरकार के लिए यह एक कठिन सप्ताह रहा है.’ उन्होंने कहा कि आरोपों की ‘तह तक पहुंचने’ के लिए जांच की जरूरत है.

share & View comments