कोलंबो, 13 अप्रैल (भाषा) श्रीलंका की सरकारी बिजली कंपनी ने पूरे द्वीपीय देश में बिजली आपूर्ति बाधित होने (ब्लैकआउट) से बचने के लिए छतों पर लगे सभी सौर ऊर्जा जनरेटरों को रविवार से 21 अप्रैल तक बंद रखने को कहा है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि स्वैच्छिक रूप से छत पर लगे सौर ऊर्जा संयंत्र बंद करने से वर्तमान राष्ट्रीय नववर्ष अवकाश के दौरान दिन में बिजली की कम मांग के कारण प्रणालियों में असंतुलन को रोका जा सकेगा।
बयान के मुताबिक, लोगों से हर दिन अपराह्न तीन बजे तक सौर ऊर्जा संयंत्र बंद करने का अनुरोध किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी को, इस तरह के असंतुलन के कारण पूरे देश की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी।
भाषा धीरज संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.