कोलंबो, 10 अप्रैल (भाषा) श्रीलंका के प्रमुख तमिल दल ‘तमिल नेशनल एलायंस’ (टीएनए) ने रविवार को कहा कि वह राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में विपक्ष का समर्थन करने को तैयार है।
श्रीलंका की मुख्य विपक्षी पार्टी समागी जन बालवेगया (एसजेबी) ने शुक्रवार को कहा था कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की सरकार सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रही जनता की चिंताओं को दूर करने के लिए कदम उठाने में यदि विफल रहती है तो वह उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।
विपक्षी नेता साजित प्रेमदासा ने साथ ही यह कहते हुए देश में राष्ट्रपति शासन प्रणाली को समाप्त करने का आह्वान किया था कि सत्ता कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के बीच विभाजित होनी चाहिए।
टीएनए के प्रवक्ता एम.ए. सुमंथीरन ने कहा, ”हम अविश्वास प्रस्ताव लाने और राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग चलाने के मुख्य विपक्षी दल के कदमों का समर्थन करने को मजबूर होंगे। सरकार को राजपक्षे परिवार के सत्ता छोड़ने संबंधी जनता की मांग को समझना चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन से 1948 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद से श्रीलंका अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। श्रीलंका की जनता लंबे समय से बिजली कटौती और गैस, खाद्य पदार्थों तथा अन्य बुनियादी चीजों की कमी को लेकर हफ्तों से विरोध कर रही है। जनता के गुस्से ने लगभग सभी कैबिनेट मंत्रियों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया और अब श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे पर भी लगातार पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।
भाषा
शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.