गंभीर आर्थिक संकट स जूझ रहे श्रीलंका में हालात हर दिन घातक होते जा रहे हैं. स्थानीय मीडिया ने बताया कि देश के सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर पर लोगों ने न ही सिर्फ उनके घर पर धावा बोला बल्कि प्रदर्शनकारियों ने हवेली से बड़ी रकम बरामद करने का दावा भी किया है.
श्रीलंका के दैनिक समाचार पत्र, डेली मिरर ने बताया कि बरामद धन स्कियोरिटी यूनिट्स को सौंप दिया गया था. शनिवार की उथल-पुथल के बाद सोशल मीडिया पर कई नाटकीय वीडियो चल रहे हैं, जहां हजारों प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो की राजधानी में राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया, जिसके बाद उन्हें एक अज्ञात स्थान पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा.
प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए राष्ट्रपति के घर में घुस गए. उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया. इस दौरान कई लोग स्विमिंग पूल में डुबकी लगाते हुए देखे गए तो कई लोगों को राष्ट्रपति आवास की रसोई और घर में मजे करते देखा गया.
मीडिया आउटलेट ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो में, प्रदर्शनकारी उन नोटों को गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया था कि उन्हें राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास से बरामद किया गया था.
श्रीलंकाई अधिकारियों ने कहा कि स्थिति को तभी समझा जा सकता है जब वे इसकी जांच करें और प्रासंगिक तथ्य सामने आएं.
मीडिया पोर्टल के अनुसार, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने सभी नागरिकों से देश में शांति बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों और पुलिस को अपना समर्थन देने का आग्रह किया. उन्होंने ये टिप्पणी ट्राई फोर्स कमांडरों के साथ एक विशेष बयान में की.
इस बीच, श्रीलंका के पर्यटन और भूमि मंत्री हरिन फर्नांडो और श्रम और विदेश रोजगार मंत्री मानुषा नानायकारा ने कहा कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने मंत्री पद से हटने का फैसला किया है.
अभूतपूर्व आर्थिक संकट से नाराज श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में भी तोड़-फोड़ की और आग लगा दी.
सरकार की निरंतरता और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी बुधवार को अपने पद से हटने पर सहमति जताई.
यह भी पढ़ें-‘प्राकृतिक खेती व्यक्तिगत खुशहाली का रास्ता खोलती है’, नेचुरल फार्मिंग कॉन्क्लेव में बोले PM Modi