बीजिंग, 12 अक्टूबर (भाषा) श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या रविवार को आधिकारिक यात्रा पर बीजिंग पहुंचीं, जहां वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगी।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार अमरसूर्या महिलाओं पर वैश्विक नेताओं की बैठक में भाग लेंगी।
श्रीलंकाई अखबार ‘संडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार, बैठक के दौरान वह शी चिनफिंग के साथ बातचीत करेंगी।
राष्ट्रपति शी के अलावा, प्रधानमंत्री अपने चीनी समकक्ष ली क्विंग और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों से भी मुलाकात करेंगी तथा द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगी।
खबर के अनुसार, बीजिंग से वह ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025’ में भाग लेने के लिए नयी दिल्ली जाएंगी, जहां वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्य वक्ताओं में से एक होंगी। यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी।
खबर में कहा गया है कि दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भाग लेंगे।
भाषा प्रशांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.