scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमविदेशश्रीलंका के राष्ट्रपति अगले सप्ताह चीन की यात्रा करेंगे

श्रीलंका के राष्ट्रपति अगले सप्ताह चीन की यात्रा करेंगे

Text Size:

कोलंबो, सात जनवरी (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक 14 जनवरी से चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर जायेंगे।

सरकारी प्रवक्ता एवं मंत्री नलिंदा जयतिस्सा ने यहां कहा कि यह यात्रा श्रीलंका-चीन संबंधों के 68 साल पूरे होने का प्रतीक है।

दिसानायक ने 21 सितंबर को पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद दिसंबर में उन्होंने भारत का दौरा किया, जो पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा थी। भारत के बाद अब वह चीन की यात्रा पर जा रहे हैं।

राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री विजिता हेराथ और परिवहन मंत्री बिमल रथनायक भी यात्रा पर रहेंगे।

जयतिस्सा ने कहा कि सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ‘एक चीन की नीति’ के प्रति श्रीलंका की स्वीकृति व्यक्त करने के हेराथ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

यहां जारी कैबिनेट की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘श्रीलंका ने अपनी एक चीन की नीति में पीपुल्स रिपब्लिक को स्वीकार करना जारी रखा है और ताइवान को चीन का एक प्रांत माना है।’’

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments