scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमविदेशश्रीलंका के राष्ट्रपति ने तमिल दलों के नेताओं से मुलाकात की

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने तमिल दलों के नेताओं से मुलाकात की

Text Size:

कोलंबो, 21 दिसंबर (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को तमिल राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की और देश के उत्तरी एवं पूर्वी प्रांतों में लोगों के लिए भूमि अधिकार के प्रावधान और पुनर्वास तथा सुलह से संबंधित कानूनों के कार्यान्वयन समेत महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की।

श्रीलंका की मुख्य तमिल पार्टी तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) अपने लंबित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दबाव डाल रही है, जिसमें कठोर आतंकवाद रोधी कानून के तहत जेल में बंद तमिल कैदियों की रिहाई का मुद्दा भी शामिल है।

राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, “चर्चा विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों पर केंद्रित थी, जिसमें श्रीलंका के उत्तरी और पूर्वी प्रांतों में लोगों के लिए भूमि अधिकार के प्रावधान और पुनर्वास व सुलह से संबंधित कानूनों के कार्यान्वयन और भारत में शरणार्थी शिविरों में श्रीलंकाई लोगों के सामने आने वाली चुनौतियां शामिल थीं।”

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments