scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमविदेशश्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए मालदीव की यात्रा करेंगे

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए मालदीव की यात्रा करेंगे

Text Size:

कोलंबो, 27 जुलाई (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके दोनों द्वीपीय देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए सोमवार को मालदीव की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।

श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दिसानायके मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के न्योते पर 28 से 30 जुलाई तक मालदीव की यात्रा करेंगे।

दोनों राष्ट्रपति द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे।

मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य परस्पर लाभकारी क्षेत्रों में मालदीव और श्रीलंका के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।

पिछले साल सितंबर में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दिसानायके की यह पहली मालदीव यात्रा होगी।

उनकी पहली यात्रा भारत की थी। उसके बाद, उन्होंने चीन और संयुक्त अरब अमीरात की यात्राएं कीं।

यह यात्रा मालदीव और श्रीलंका के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।

विदेश मंत्री विजिथा हेराथ के अनुसार, इनमें से एक समझौता ज्ञापन मालदीव के नागरिकों को एक वर्ष के लिए वैध वीजा प्राप्त करने की अनुमति देगा।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मालदीववासी स्वास्थ्य पर्यटन के लिए श्रीलंका आते हैं।

श्रीलंका 2023 से मालदीववासियों को मुफ़्त पर्यटक वीज़ा प्रदान कर रहा है।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments