scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमविदेशश्रीलंका के राष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एकजुटता व्यक्त करने के लिए मोदी को फोन किया

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एकजुटता व्यक्त करने के लिए मोदी को फोन किया

Text Size:

कोलंबो, 25 अप्रैल (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि टेलीफोन पर बातचीत 15 मिनट तक हुई।

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘दिसानायक ने श्रीलंका के आतंकवाद विरोधी रुख पर जोर दिया और क्षेत्रीय तनाव कम होने की उम्मीद जताई।’’

मंगलवार दोपहर को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। मरने वालों में अधिकतर पर्यटक थे।

यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था।

इससे पहले, पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मोदी को पत्र लिखकर एकजुटता व्यक्त की थी।

इसके अलावा, श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय ने बुधवार को पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा की।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments