scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमविदेशश्रीलंका: पासपोर्ट लेने के लिए दो दिन से कतार में लगी महिला ने बच्ची को जन्म दिया

श्रीलंका: पासपोर्ट लेने के लिए दो दिन से कतार में लगी महिला ने बच्ची को जन्म दिया

Text Size:

कोलंबो, सात जुलाई (भाषा) श्रीलंका में पासपोर्ट लेने के लिए दो दिन से कतार में लगी एक गर्भवती महिला को बृहस्पतिवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया।

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका से बाहर जाकर रोजगार हासिल करने के लिए पासपोर्ट लेने के वास्ते महिला दो दिन से कतार में लगी हुई थी और बृहस्पतिवार को अपनी बारी का इंतजार करते हुए उसे प्रसव पीड़ा हुई।

अधिकारियों ने बताया कि कोलंबो में आव्रजन विभाग में तैनात श्रीलंका सेना के कर्मियों ने सुबह 26 वर्षीय एक महिला को प्रसव पीड़ा होते देखा। उन्होंने बताया कि वे उसे कैसल अस्पताल ले गए जहां महिला ने बच्ची को जन्म दिया।

उन्होंने बताया कि विदेश में रोजगार हासिल करने के लिए पासपोर्ट लेने के वास्ते महिला और उसका पति पिछले दो दिन से कतार में लगे हुए थे।

देश में इस साल जनवरी से शुरू हुए आर्थिक संकट के बाद से कार्यालय के बाहर पासपोर्ट लेने के इच्छुक लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

भाषा यश

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments