scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशपर्यटन को टिकाऊ बनाने में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण- स्पेन पर्यटन मंत्रालय

पर्यटन को टिकाऊ बनाने में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण- स्पेन पर्यटन मंत्रालय

स्पेन के पर्यटन मंत्रालय के महानिदेशक फेलिक्स डी पाज़ ने कहा कि एशिया क्रूज पर्यटकों की संख्या के मामले में अन्य क्षेत्रों से आगे निकल रहा है, और विशेष रूप से भारत.

Text Size:

नई दिल्ली: स्पेन के पर्यटन मंत्रालय के महानिदेशक फेलिक्स डी पाज़ ने कहा कि दुनिया के लिए यह महत्वपूर्ण है कि भारत पर्यटन को अधिक टिकाऊ बनाने के मामले में अग्रणी भूमिका निभाए.

फेलिक्स डी पाज़ ने कहा, “मैं शुरुआत से ही इसमें भाग लेता रहा हूं. कुछ महीने पहले पहला चॉइस ग्रुप राउंड था और हर कोई टूरिज्म में बेहतर से और बेहतर होता जा रहा था, लेकिन जब हम गोवा पहुंचे तो पता चला कि घूमने के लिए यह एक बहुत ही खास जगह है.”

उन्होंने कहा, पर्यटक समूह को क्या करना चाहिए और व्यक्तिगत दृष्टिकोण से, इस प्रारूप में मैंने भारत में जो देखा है, उसके बारे में G20 भारतीय अध्यक्षता का अवलोकन वास्तव में बहुत अच्छा है. यह वास्तव में अद्भुत अनुभव है.

क्रूज टूरिज्म और ग्लोबल टूरिज्म प्लास्टिक्स इनिशिएटिव पर चौथी टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (टीडब्ल्यूजी) की बैठक के साइड इवेंट्स के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्रूज टूरिज्म में भारत के लिए आगे का रास्ता बहुत बड़ा है.

फेलिक्स ने कहा, एशिया क्रूज पर्यटकों की संख्या के मामले में अन्य क्षेत्रों से आगे निकल रहा है, और विशेष रूप से भारत. यह दुनिया के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है कि भारत पर्यटन को और अधिक टिकाऊ बनाने के मामले में किसी तरह आगे बढ़े.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि यह एक साझा प्रयास है और जैसा कि मैं देश की बात कर रहा हूं और भारत के लिए सही दिशा में आगे बढ़ना भी एक अच्छी खबर है.

भारत और स्पेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “पर्यटन में हमारे बीच काफी अच्छे द्विपक्षीय संबंध हैं. मुझे याद है कि कश्मीर में, कुछ हफ्ते पहले हमने फिल्म शूटिंग क्षेत्र के बारे में एक साइड इवेंट किया था और हम अच्छे भागीदार बन रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि स्पेन में बहुत सी ब्लॉकबस्टर भारतीय बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की गई है और उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है और बदले में कई भारतीय लोग पिछले दो वर्षों से खर्च कर रहे हैं, यह हमारे दोनों देशों के बीच स्पेन और भारत के बीच वास्तव में अच्छे और घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों का एक उदाहरण है.


यह भी पढ़ें: ‘UN सुरक्षा परिषद में भारत की जरूरत’, बोले UNGA प्रमुख- सुधार के लिए यही सही समय है, सदस्य देश तय करे


 

share & View comments