scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशएलन मस्क के स्पेसएक्स स्टारशिप रॉकेट में लॉन्च के कुछ मिनट बाद ही हुआ विस्फोट

एलन मस्क के स्पेसएक्स स्टारशिप रॉकेट में लॉन्च के कुछ मिनट बाद ही हुआ विस्फोट

कंपनी के संस्थापक एलन मस्क ने लॉन्च से पहले कहा था कि इस परीक्षण उड़ान में सफल होने के लिए कई कोशिशें करनी पड़ सकती हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि एलन मस्क का स्पेसएक्स स्टारशिप रॉकेट गुरुवार को दक्षिण टेक्सास से लॉन्च किए जाने के कुछ ही देर बाद ब्लास्ट हो गया और ऑर्बिट में पहुंचने में विफल हो गया.

दक्षिण टेक्सास में लॉन्च पैड से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद, रॉकेट मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर फट गया. हालांकि ऑर्बिट में प्रवेश करने में असमर्थ था, लेकिन यह विफलता ज्यादा बड़ी नहीं थी.

कंपनी के संस्थापक एलन मस्क ने लॉन्च से पहले कहा था कि इस परीक्षण उड़ान में सफल होने के लिए कई कोशिशें करनी पड़ सकती हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में, स्पेसएक्स की स्टारशिप का पहला लॉन्च सोमवार को आखिरी समय में बंद कर दिया गया था, क्योंकि पहले चरण में इसमें कुछ ज्यादा दबाव पड़ने का मुद्दा सामने आ रहा था.

अब तक के सबसे शक्तिशाली रॉकेट के निर्धारित लॉन्च को रद्द कर दिया गया है, क्योंकि इंजीनियर समय पर बड़े पैमाने पर सुपर हेवी बूस्टर के साथ दबाव की समस्या का निवारण नहीं कर सके थे.

इंजीनियरों ने बड़े पैमाने पर सुपर हेवी बूस्टर के साथ दबाव की समस्या का निवारण करने का प्रयास किया. लेकिन वे समय रहते इसका पता नहीं लगा सके और आज के लॉन्च को रद्द कर दिया गया.

स्पेसएक्स के इंजीनियर जॉन इंस्प्रुकर ने कहा कि वे यह निर्धारित करने के लिए काम करेंगे कि वे अगला प्रयास कब करेंगे. अगले लॉन्च के प्रयास में वे क्या करेंगे, इसके लिए थोड़ा पूर्वाभ्यास भी किया जाएगा.

वर्षों के परीक्षण के बाद अपने स्टारशिप रॉकेट को लॉन्च करने का यह स्पेसएक्स का पहला प्रयास था. सीईओ एलन मस्क ने स्टारशिप को उस वाहन के रूप में वर्णित किया जो पहली बार मनुष्यों को मंगल ग्रह पर भेज सकता था.


यह भी पढ़ें: UK-US स्टडी का दावा, हीटवेव के प्रभाव को ठीक से कैप्चर नहीं करते क्लाइमेट वलनेरेबिलिटी सूचकांक


share & View comments