नई दिल्ली: मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता बू सेउंग-चान ने कहा कि देश में रूस के सैन्य अभियान के बीच दक्षिण कोरिया यूक्रेन को न सिर्फ मानवीय सहायता बल्कि हथियार प्रणालियों को छोड़कर सैन्य सामग्री देगा.
बू ने कहा कि ‘हमारी सरकार ने यूक्रेन को हथियार छोड़कर सैन्य उपकरण उपलब्ध कराने का फैसला लिया है लेकिन कुछ विवरणों पर बातचीत चल रही है, जैसे खाने पीने का सामान, परिवहन और शिपमेंट पर एक योजना चल रही है.’
फरवरी के अंत में, सियोल ने रूस के सैन्य अभियान के बीच यूक्रेन को 10 मिलियन डॉलर की मानवीय मदद पहुंचाने का फैसला किया है. सहायता पैकेज में प्राथमिक चिकित्सा किट, फेस मास्क सहित 40 टन मेडिकल सामान शामिल थे.
24 फरवरी को, रूस ने डोनेट्स्क और लुहान्स्क के अलग-अलग गणराज्यों से मदद के लिए कॉल का जवाब देते हुए ‘यूक्रेन को विसैन्यीकरण और बदनाम करने’ के लिए एक सैन्य अभियान शुरू किया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ऑपरेशन केवल यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे को लक्षित कर रहा है.
यह भी पढ़ें- ‘हिजाब पहनना इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं’ कर्नाटक HC ने प्रतिबंध रखा बरकरार