scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमविदेशबर्नी सैंडर्स नहीं लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव, जो बाइडेन का करेंगे समर्थन : रिपोर्ट

बर्नी सैंडर्स नहीं लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव, जो बाइडेन का करेंगे समर्थन : रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, सैंडर्स ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप या किसी दूसरे रिपब्लिकन की जीत को लेकर आगाह करते हुए कहा कि 'वह राष्ट्रपति बाइडेन के दोबारा चुने जाने के लिए जो कुछ भी हो सकेगा करेंगे.' 

Text Size:

वाशिंगटन : पूर्व में दो बार राष्ट्रपति चुनाव के कैंडिडेट रहे, सिनेटर बर्नी सैंडर्स ने ह्वाइट हाउस के लिए तीसरी बार रेस को लेकर मंगलवार को कहा कि वह जो बाइडेन के दोबारा चुनाव लड़ने का समर्थन करेंगे. मीडिया रिपोर्टों के हवाले से फॉक्स न्यूज ने यह खबर दी है.

इससे पहले बाइडेन ने एक सर्वे द्वारा बहुमत वाले अमेरिकियों और डेमोक्रेट्स का रुख दिखाने के बावजूद उन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, सर्वे में लोगों ने कहा था कि उन्हें दोबारा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, फॉक्स न्यूज ने यह खबर दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सैंडर्स ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप या किसी दूसरे रिपब्लिकन की जीत को लेकर आगाह करते हुए कहा कि ‘वह राष्ट्रपति बाइडेन के दोबारा चुने जाने के लिए जो कुछ भी हो सकेगा करेंगे.’

‘आखिरी बात की डोनाल्ड ट्रंप या कुछ दूसरे दक्षिणपंथी नेता जो कि अमेरिकी लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं या एक महिलाओं के चुनने के अधिकार को खत्म करने, व बंदूक से हिंसा को नजरंदाज करने, या नस्लवाद, लिंगवाद या होमोफोबिया’ की बात कर रहे हैं.’ रिपोर्ट के मुताबिक सैंडर्स ने कहा, ‘लिहाजा मैं यह सुनिश्चित करने में लगा हूं कि बाइडेन दोबारा से चुने जाएं.’

सैंडर्स ने अनुमान लगाया कि आखिर में चुनाव के दिन बाइडेन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार होंगे, यह कहते हुए कि उनका मानना है कि बाइडेन का काम, प्रगतिशील मूवमेंट का काम को लेकर व देश के श्रमिग वर्ग के लिए लड़ेंगे और कुछ भी हलके में नहीं लेंगे.

सैंडर्स, एक समाजवादी, जिन्होंने दोनों सदनों और सीनेट में सदस्य के तौर पर कांग्रेस में दशकों तक काम किया है, जो कि 2016 और 2020 में हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंसियल उम्मीदवार के तौर पर उपविजेता रहे थे और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रगतिशील विंग को राष्ट्रीय स्तर पर कमांड किया था. फॉक्स न्यूज ने यह जानकारी दी है.

सैंडर्स ने अपनी 81 साल की उम्र का हवाला देते हुए कहा कि वह कभी भी राष्ट्रपति चुनाव के रेस में शामिल नहीं होंगे, लेकिन उन्होंने जब ऐसा किया तो यह उनके लिए एक ‘अदभुत विशेषाधिकार’ की बात थी.


यह भी पढ़ें : DMK फाइल्स, फैक्ट्रीज एक्ट और वीपी सिंह की प्रतिमा—क्यों संकट में हैं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन


 

share & View comments