scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमविदेशपाकिस्तान में मानसून के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 180 लोगों की मौत

पाकिस्तान में मानसून के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 180 लोगों की मौत

Text Size:

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 19 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जिससे पिछले तीन सप्ताह में प्रांत में मरने वालों की संख्या 120 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को हुई मौतों के साथ, 26 जून से अब तक देश में कुल मौतों का आंकड़ा 180 को पार कर गया है। 26 जून को मानसून की पहली बारिश हुई थी।

पंजाब आपातकालीन सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ के अनुसार पिछले तीन सप्ताह में अकेले पंजाब प्रांत में वर्षाजनित घटनाओं में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 120 लोग मारे गए हैं और 450 घायल हुए हैं।

देश के अन्य भागों से 60 लोगों की मौत की सूचना मिली है।

‘रेस्क्यू 1122’ के प्रमुख डॉ. रिजवान नसीर ने बताया कि पंजाब में भारी बारिश के कारण 369 इमारतें ढह गई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है।

उन्होंने बताया कि 120 में से 81 लोगों की मौत मकानों या छतों के गिरने से हुई, तथा 11 लोगों की मौत बिजली का झटका लगने से हुई। प्रांतीय राजधानी लाहौर में सबसे अधिक 28 मौत हुईं, इसके बाद फैसलाबाद में 15, शेखपुरा में 11 और रावलपिंडी में 10 मौत हुईं।

डॉ. नसीर ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 1,594 लोगों को बचाया गया है।

भाषा देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments