scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमविदेशस्लोवाकिया की संसद ने प्रधानमंत्री पर हमले के बाद राजनीतिक हिंसा के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

स्लोवाकिया की संसद ने प्रधानमंत्री पर हमले के बाद राजनीतिक हिंसा के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

Text Size:

ब्रातिस्लावा, 21 मई (भाषा) स्लोवाकिया की संसद ने प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हत्या की कोशिश के बाद मंगलवार को सर्वसम्मति से राजनीतिक हिंसा के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया।

इस बीच, अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल फिको की सेहत में सुधार हो रहा है।

बंस्क बिस्ट्रिका शहर के जिस अस्पताल में फिको का इलाज चल रहा है उसने बताया, ‘‘फिको होश में हैं और बातचीत कर रहे हैं। आगे का कदम उनकी सेहत में सुधार होने पर उठाया जाएगा।’’

अस्पताल के मुताबिक 59 वर्षीय फिको के पेट में गोली लगी थी लेकिन अब वह खतरे से बाहर हैं। फिको पर गत बुधवार को राजधानी ब्रातिस्लावा से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में समर्थकों का अभिवादन करने के दौरान गोली चलाई गई थी।

स्लोवाकिया की संसद में मौजूद सभी 130 सांसदों ने मंगलवार को एक प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जिसमें राजनीतिक दलों, नागरिक संगठनों और मीडिया से संसदीय चुनावों के परिणामों का सम्मान करने और लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने से परहेज करने का आह्वान किया गया है।

पेजिनोक शहर की एक अदालत ने शनिवार को हमले के संदिग्ध को कारागार में ही रखने का आदेश दिया।

एपी धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments